EXCLUSIVE: बीवी Kareena Kapoor के 44वें जन्मदिन पर ये है Saif Ali Khan का प्लान, 12 साल लंबी शादी का सीक्रेट भी कर डाला शेयर

Exclusive Interview with Saif Ali Khan: आज उनके जन्मदिन के मौके पर पति सैफ अली खान( Saif Ali Khan) ने अपने दिल की बात की। जूम के साथ खास इंटरव्यू में सैफ ने बताया कि वो आज जन्मदिन पर क्या करने वाले हैं। मैं भाग्यशाली हूं कि मेरी पत्नी इतनी धैर्यवान और समझदार है।

Exclusive Interview with Saif Ali Khan

Exclusive Interview with Saif Ali Khan: बॉलीवुड अभिनेत्री जिन्होंने हाल ही में सिनेमा में अपने 25 साल पूरे किए हैं आज अपना 44वां जन्मदिन मना रही है। अपने अद्भुत किरदार, फैशन स्टाइल और चुलबुले अंदाज से जानी जाने वाली करीना कपूर( Kareena Kapoor Khan) सबकी प्यारी है। एक पत्नी, एक बहन , एक माँ और एक दोस्त जैसे किरदार में हमेशा लोगों को इंप्रेस करने वाली करीना से कौन है जो प्यार नहीं कर सकता । आज उनके जन्मदिन के मौके पर पति सैफ अली खान( Saif Ali Khan) ने अपने दिल की बात की। जूम के साथ खास इंटरव्यू में सैफ ने बताया कि वो आज जन्मदिन पर क्या करने वाले हैं।

करीना कपूर खान के जन्मदिन पर क्या खास होगा

सैफ अली खान( Saif Ali Khan) ने बताया कि करीना के जन्मदिन( Kareena Kapoor Birthday) पर सारा, परिवार बच्चे मिलकर खाना खाएंगे, मैं और बच्चे मिलकर किचन में काम करेंगे। शाम को जश्न होगा, हंसी-मजाक और थोड़ी सी वाइन। हमे करीना के उठने से पहले उसके लिए नाश्ता बनाना चाहिए। ये एक सबसे प्यार तरीका है जन्मदिन मनाने का जो हमें पसंद है।

End Of Feed