Exclusive! 'Jawan' और 'Gadar 2' के बॉक्स ऑफिस पर कंगना रनौत ने किया रिएक्ट, कहा- 'वो तो रेस में भी नहीं थे..'
Kangana Ranaut on Gadar 2 and Jawan: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बॉक्स ऑफिस पर पठान, जवान और गदर 2 की बॉक्स ऑफिस सफलता पर रिएक्ट किया है। शाहरुख खान के साथ ही सनी देओल की भी जमकर तारीफ की है। आइए कंगना के टाइम्स नाउ के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू पर नजर डालते हैं
Kangana on Jawan and Gadar 2
Kangana Ranaut on Gadar 2 and Jawan: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लिए साल 2023 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिहाज से बेहतरीन रहा है। साल की शुरुआत ही इंडस्ट्री की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान के साथ हुई थी। शाहरुख खान ने पठान के साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिए थे। जिसके बाद इन्ही रिकॉर्ड्स को तोड़ने के लिए शाहरुख खान ने अब जवान रिलीज की है, जिसे दुनियाभर में काफी पसंद किया जा रहा है। इसी के साथ ही बीते महीने रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल का कलेक्शन किया है। जिसपर अब कंगना रनौत ने रिएक्ट किया है। कंगना ने टाइम्स नाउ को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में शाहरुख खान और सनी देओल की जमकर तारीफ की है।
यह भी पढ़ें- Exclusive: Gadar 3 में पाकिस्तान नहीं जाएगा तारा सिंह, डायरेक्टर अनिल शर्मा बोले- हम पाकिस्तान के खिलाफ...
‘सनी देओल तो रेस में भी नहीं थे’
गदर 2 की बॉक्स ऑफिस सक्सेस के बारे में बात करते हुए कंगना रनौत बोलीं, ‘सनी देओल जैसे एक्टर बीते काफी समय से रेस में भी नहीं थे, हमें ऐसे और लोग चाहिए.’ इससे पहले कंगना ने शाहरुख खान की भी उनके ट्रांसफॉर्मेशन के लिए सराहा था।
बता दें कि इस साल जवान, गदर 2 और पठान के अलावा, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, ड्रीम गर्ल 2, ओएमजी 2, और सत्यप्रेम की कथा जैसी फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited