एक्सक्लूसिव: Shabana के साथ काम करने को तैयार हैं पति Manoj Bajpayee, सही स्क्रिप्ट की है तलाश

Manoj Bajpayee on Comeback With Wife Shabana: बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'साइलेंस 2' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में जूम से बात करते हुए मनोज बाजपेयी ने अपनी पत्नी शबाना के साथ काम करने को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Manoj Bajpayee-Shabana.

Manoj Bajpayee-Shabana.

Manoj Bajpayee on Comeback With Wife Shabana: मनोज बाजपेयी बॉलीवुड इंडस्ट्री के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं। अभिनेता ने अब तक अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। इस समय मनोज बाजपेयी अपनी अपकमिंग फिल्म 'साइलेंस 2' (Silence 2) के प्रमोशन में बिजी हैं। अबन भरूचा देवहंस ने इस फिल्म को बनाया है। फिल्म में मनोज बाजपेयी के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस प्राची देसाई (Prachi Desai) लीड रोल में दिखाई देंगी। इससे पहले दोनों को फिल्म 'साइलेंस' में देखा गया था। हाल ही जूम से बात करते हुए मनोज बाजपेयी ने फिल्म 'साइलेंस 2' के साथ-साथ अपनी पत्नी संग ऑनस्क्रीन कमबैक को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है।

मनोज बाजपेयी ने जूम से अपनी पत्नी शबाना के बारे में भी बात की। इस दौरान उन्होंने पत्नी शबाना के साथ ऑनस्क्रीन शेयर करने को लेकर बात कही है। एक 'आउटसाइडर' होने के नाते मनोज बाजपेयी ने बतया कि उन्होंने इंडस्ट्री में 100 फिल्में पूरी की है। मनोज बाजपेयी ने बताया कि वो पत्नी शबाना के साथ काम करने के लिए बेताब हैं।

मनोज बाजपेयी ने कहा कि शबाना एक स्वाभिमानी लड़की है और अगर ऑफर बाहर से आता है तो यह करना काफी दिलचस्प होगा। मुझे पत्नी शबाना के साथ काम करना अच्छा लगेगा। वो भी चाहेंगी कि मेरे साथ काम करें। एक अभिनेता होने के नाते इस तरह की सोच रखना हमारा काम नहीं है। हम इस बारे में एकदम फ्रैंक हैं। जिस तरह की भूमिका शबाना चाहती हैं तो अगर उसे निभाने का मौका उन्हें मिलता है तो मुझे खुशी होगी। इस समय शबाना एक अच्छे प्रोजेक्ट की तलाश में हैं, जिसके साथ वो कमबैक कर सकें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Lalit Kumar author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited