Exclusive: आदिपुरुष टीजर पर मचे बवाल पर बोले मनोज मुंतशिर- 'खिलजी से रावण की तुलना छोटी हो जाती है'

Manoj Muntashir on Adipurush controversy: आदिपुरुष फिल्म टीजर रिलीज के बाद से ही विवादों में है। फिल्म में किरदारों के लुक और वीएफएक्स की काफी आलोचना हो रही है। सोशल मीडिया पर फिल्म को बायकॉट करने की मांग की जा रही है। इन सभी विवादों पर फिल्म के गीतकार और डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर ने चुप्पी तोड़ी है।

Manoj Muntashir

मुख्य बातें
  • रामायण पर आधारित आदिपुरुष फिल्म के टीजर पर हो रहा है विवाद।
  • फिल्म में रावण के लुक की तुलना अलाउद्दीन खिलजी से हो रही है।
  • फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर ने विवादों पर चुप्पी तोड़ी है।

Manoj Muntashir on Adipurush controversy: फिल्म आदिपुरुष टीजर (Adipurush Teaser) रिलीज के बाद से ही विवादों में है। फिल्म रामायण पर आधारित है, जिसमें प्रभास श्री राम, कृति सेनन सीता, सनी सिंह लक्ष्मण और सैफ अली खान रावण के किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म में सभी पात्रों के लुक के कारण आलोचना हो रही है। आदिपुरुष के डायलॉग राइटर और नेशनल अवॉर्ड विनर मनोज मुंतशिर ने आदिपुरुष से जुड़े विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

टाइम्स नाउ नवभारत की एडिटर इन चीफ नाविका कुमार से खास बातचीत में मनोज मुंतशिर ने कहा, 'मैं देश के सनातनी हिंदुओं से कहना चाहता हूं कि आप केवल 95 सेकंड के टीजर को देखकर पूरी फिल्म को जज न करें, जो एक बहुत बड़ा प्रयास है भगवान श्री राम की कहानी को जनमानस तक पहुंचाने का और उसमें जीवन भरने का। भगवान राम इतिहास हैं..मिथक नहीं। आज के बच्चे को भगवान राम के बारे में नहीं पता हैं। आज के बच्चों को जब भगवान राम की कहानी बताई जाती है, तो वह बोर हो जाता है। उनके हीरो मार्वल की फिल्मों के एवेंजर्स के किरदार हैं। फिल्म के जरिए बच्चों की भाषा में कहानी समझाने का प्रयास है।'

End Of Feed