Exclusive: आदिपुरुष के टीजर में भगवान हनुमान के लुक पर बोले मनोज मुंतशिर- 'हनुमानजी की कहां थीं मूंछें?'
Manoj Muntashir on Adipurush: आदिपुरुष फिल्म में भगवान हनुमान और रावण के किरदार की तुलना मुगलों और अलाउद्दीन खिलजी से की जा रही है। फिल्म के गीतकार और डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर ने सभी विवादों पर अपनी राय रखी है। मनोज मुंतशिर ने फिल्म के बायकॉट ट्रेंड पर भी खुलकर बात की है।
Manoj Muntashir, Adipurush
- आदिपुरुष फिल्म में हनुमानजी और रावण के लुक पर हो रहा है विवाद
- आदिपुरुष के टीजर में हनुमानजी की दाढ़ी हैं, पर मूंछें नहीं हैं।
- फिल्म के डायलॉग राइटर और गीतकार मनोज मुंतशिर ने जवाब दिया है।
Manoj Muntashir on Adipurush: रामायण पर आधारित फिल्म आदिपुरुष का टीजर गांधी जयंती के मौके पर रिलीज हुआ था। टीजर रिलीज होने के बाद फिल्म में रामायण के किरदारों के फिल्मांकन की आलोचना की जा रही है। सोशल मीडिया पर बायकॉट आदिपुरुष और बैन आदिपुरुष हैशटैग ट्रेंड हो रहे हैं। फिल्म में भगवान हनुमान के लुक की तुलना मुगल राजाओं और रावण के तुलना अलाउद्दीन खिलजी से की जा रही है। फिल्म के डायलॉग राइटर और गीतकार मनोज मुंतशिर ने सभी आरोपों का जवाब दिया है।
टाइम्स नाउ नवभारत की एडिटर इन चीफ नाविका कुमार ने आदिपुरुष के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर से खास बातचीत की। मनोज मुंतशिर फिल्म में रावण की दाढ़ी पर कहते हैं, 'हर युग की बुराई का एक प्रतीक होता है। एक क्रिएटिव विजुवलाइजेशन होता है। यहां पर यदि डायरेक्टर ओम राउत बैठेंगे तो वह इसका जवाब बेहतर तरीके से दे सकते हैं। रामानंद सागर जी ने जब रामायण बनाई तो उस दौर में अगर बेहद प्रभावशाली मूंछें हो तो वह डरावना होता था। इस कारण तब रावण का चित्रण ऐसा था। ओम राउत ने उन्हें अपने तरीके से विजुअलाइज किया है।'
संबंधित खबरें
'कहां हैं हनुमानजी की मूंछें?'
आदिपुरुष में हनुमान जी के लुक का बचाव करते हुए मनोज मुंतशिर ने कहा, 'लोग कह रहे हैं कि हनुमानजी के कानों में कुंडल कहां पर है? आप एक एंगल से देख रहे हैं। बकायदा उनके कानों में कुंडल हैं। आप बालाजी चले जाएं, राजा रवि वर्मा ने जो पेंटिंग्स बनाई है, उन्हें देख लें कहां भगवान हनुमान की मूंछें हैं? हनुमान जी की दाढ़ी है। दाढ़ी ब्राउनिश है। मैं समझ ही नहीं पा रहा हूं कि जो सामने है उसका क्या स्पष्टीकरण दूं। ये मेरा आदर भाव है। 95 सेकंड के टीजर में हम कितना श्रीराम, कितना भगवान हनुमान और कितना मां सीता को दिखा सकते हैं।
सोशल मीडिया पर फिल्म के बायकॉट पर मनोज मुंतशिर ने कहा, ' जो लोग बायकॉट करते हैं उनके मत का भी सम्मान होना चाहिए। फिल्म को लेकर जो भी नाराजगी है, हम उसे सुन रहे हैं। मुझे बायकॉट का भय नहीं है। जो लोग बायकॉट करते हैं उनके भी अपने विश्वास हैं। किसी फिल्म को बॉयकॉट यूं ही नहीं किया जाता'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Pushpa 2: श्रीलीला और अल्लू अर्जुन के धमाकेदार आइटम सॉन्ग के लिए हो जाइए तैयार, कुछ ही घंटों में हो रहा है रिलीज
C.I.D 2: इस दिन शुरू हो रहा है सबका फेवरेट शो सीआईडी सीजन 2 , जाने कब और कहाँ देख सकते हैं नए एपिसोड
AR Rahman के तलाक से नाम जुड़ने पर Bassist Mohini ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मुझे पता है ये सब क्या चल रहा है...'
गोविंदा को गुपचुप डेट कर रही थी नीलम कोठारी? एक्ट्रेस ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी
Bigg Boss 18 के सेट पर पटाखा बनकर पहुंची Hina Khan, ब्रेस्ट कैंसर में भी चांद सा चमका चेहरा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited