Exclusive! Ranbir kapoor नहीं महेश बाबू की झोली में गिरने वाली थी Animal, पहले रखा गया था मूवी का ये नाम

Ranbir Kapoor Animal: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म एनिमल (Animal) 1 दिसंबर 2023 को रिलीज होने वाली है, फिल्म को लेकर अब कई बड़े खुलासे किए जा रहे हैं। नए अपडेट के अनुसार रणबीर कपूर से पहले यह फिल्म महेश बाबू को ऑफर हुई थी। आइए इस पर एक नजर डालते हैं।

Ranbir Kapoor and Mahesh Babu in Animal

Ranbir Kapoor Animal: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म एनिमल (Animal) 1 दिसंबर 2023 को रिलीज होने वाली है। फिल्म के एक प्री रिलीज इवेंट में महेश बाबू और से लेकर एस एस राजमौली तक कई बड़े सितारे नजर आए हैं। इस इवेंट के कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फिल्म को लेकर अब कई बड़े खुलासे किए जा रहे हैं। नए अपडेट के अनुसार रणबीर कपूर से पहले यह फिल्म महेश बाबू को ऑफर हुई थी। इसी के साथ ही फिल्म का नाम भी पहले कुछ और डिसाइट किया गया था।

संदीप वांगा रेड्डी रणबीर से पहले महेश बाबू की कास्टिंग को लेकर चर्चा कर रहे थें, उन्होंने इस बारे में महेश से बात भी की थी। अब खुलासा किया जा रहा है कि महेश बाबू ने फिल्म को करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद संदीप फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर रणबीर कपूर के पास गए।

End Of Feed