Exclusive: उदित नारायण के 'पापा कहते हैं...' गाने से इंप्रेस हुए थे पंकज उधास, खुद फोन कर दी थी बधाई

Udit Narayan Reveals Pankaj Udhas Congratulate Him For Papa Kehte Hain...: गजल की दुनिया के सम्राट कहे जाने वाले पंकज उधास का बीते दिन निधन हो गया है। उन्हें याद करते हुए उदित नारायण ने बताया कि कैसे एक गाने से इंप्रेस होकर पंकज उधास ने उन्हें खुद फोन किया था।

उदित नारायण ने किया पंकज उदास को याद

Udit Narayan Reveals Pankaj Udhas Congratulate Him For Papa Kehte Hain...: गजल की दुनिया के सम्राट कहे जाने वाले पंकज उधास का बीते दिन निधन हो गया। वह कई दिनों से पेट के कैंसर से जूझ रहे थे। पंकज उधास (Pankaj Udhas) के निधन से न केवल संगीत की दुनिया के सितारे बल्कि आम लोग में भी शोक में डूबे हुए हैं। पंकज उधास को याद करते हुए उदित नारायण (Udit Narayan) ने बताया कि कैसे उनके एक गाने से इंप्रेस होकर खुद गजल सम्राट ने उन्हें फोन किया था और ढेर सारी बधाइयां दी थीं। उदित नारायण ने पंकज उदास की सादगी की भी जमकर तारीफ की।

पंकज उधास (Pankaj Udhas) को लेकर उदित नारायण (Udit Narayan) ने टाइम्स नाउ से एक्सक्लूसिव बातचीत की, जिसमें उन्होंने कहा, "मेरे संघर्ष के दिनों में, यहां तक कि जब मैं अपने गांव में भी मशहूर नहीं था। उस वक्त भी पंकज उदास एक बहुत बड़ा नाम थे। गजल सुनना उस वक्त बहुत बड़ा अनुभव माना जाता था। मेहदी हसन, गुलाम अली, फरीदा खानम, बेगम अख्तर...हमारी सुनने की औकात नहीं थी।" बता दें कि पंकज उदास, उदित नारायण के 'पापा कहते हैं...' गाने से प्रभावित हुए थे। गाने के हिट होने के बाद उन्होंने खुद उदित नारायण को कॉल किया था।

End Of Feed