EXCLUSIVE: रोड रेज की घटना के बाद रवीना टंडन ने दिया पहला रिएक्शन, काम पर वापस लौटने पर कही ये बात

Raveena Tandon Case Update: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन के साथ हुई घटना को लेकर एक बाद एक अपडेट सामने आ रहे हैं। इसी बीच रवीना टंडन इस घटना के बाद शूटिंग पर जाएंगी या नहीं इसको लेकर खबर सामने आई है। तो चलिए देखते हैं रवीना टंडन को लेकर क्या अपडेट सामने आया है।

Instagram

Raveena Tandon Case Update: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) का इन दिनों अपने एक वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस इस वायरल हो रहे वीडियो में अपना बचाव करती हुई नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस के ड्राइवर पर आरोप लगा कि उस ने लापरवाही से कार चलाते हुए कुछ लोगों को टक्कर मार दी, इस घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने ड्राइवर संग मारपीट करने शुरू कर दी, बीच बचाव में आई रवीना के साथ भी धक्का मुक्की हुई। इस घटना के बाद बॉलीवुड स्टार्स से लेकर आम लोग तक रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही साथ सवाल उठ रहे हैं कि क्या रवीना इस घटना के तुरंत बाद शूटिंग पर वापस आएंगे। तो इसको लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।

शूटिंग पर वापस लौटेंगी रवीना टंडन

रवीना टंडन संग हुई घटना के बाद एक्ट्रेस के फैंस काफी परेशान नजर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि रवीना टंडन इस घटना के बाद कुछ दिनों तक शूटिंग से दूरी बनाकर रखने वाली हैं। इसको लेकर रवीना टंडन के करीबी सोर्स ने टाइम्स नाउ से बात करते हुए बताया कि 'इस घटना के बाद रवीना टंडन को कुछ दिनों तक घर पर रहने की सलाह दी गई लेकिन एक्ट्रेस ने इसे मानने से इंकार कर दिया। एक्ट्रेस का कहना है कि आज तक उन पर अनप्रोफेशनल होने का टैग नहीं लगा है, क्यो वो आप चाहते है मुझ पर अनप्रोफेशनल पर टैग लग जाए। साथ-साथ एक्ट्रेस को इस घटना को लेकर कोई डर नहीं है और उन्होंने पुलिस से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।'

इस फिल्म में नजर आएंगी रवीना टंडन

एक्ट्रेस रवीना टंडन इस घटना के साथ-साथ अपनी अपकमिंग फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार समेत कई स्टार्स नजर आने वाले हैं। रवीना टंडन की फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' इस साल के लास्ट में रिलीज हो सकती है।

End Of Feed