Exclusive: बेटी राशा थडानी के डेब्यू पर Raveena Tandon ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मेरे बच्चे अपना रास्ता खुद बनाएंगे

रवीना टंडन अपनी सीरीज कर्मा कॉलिंग के प्रमोशन में बिजी हैं। एक्ट्रेस की सीरीज 26 जनवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। एक्ट्रेस को नए अवतार में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है। रवीना ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बेटी राशा थड़ानी के बॉलीवुड डेब्यू पर तोड़ी चुप्पी।

Raveena and Rasha Thadani (credit pic: instagram)

Exclusive: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveeena Tandon) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। एक्ट्रेस इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज कर्मा कॉलिंग के प्रमोशन में बिजी हैं। कर्मा कॉलिंग के ट्रेलर लॉन्च पर एक्ट्रेस ने जूम संग बातचीत की। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी बेटी राशा थड़ानी (Rasha Thadani) के डेब्यू पर भी चुप्पी तोड़ी हैं। उन्होंने कहा कि मेरे दोनों बच्चे अपना रास्ता खुद बनाएंगे। रवीना ने कहा, राशा बचपन से शीशे के सामने डांस करती हैं। उसने मेरी कई फिल्में देखी हैं।

वहीं, मेरे बेटे को पढ़ाई-लिखाई में ज्यादा दिलचस्पी है। उसने आज तक मेरी सिर्फ दो फिल्में 'दूल्हे राजा' और 'अंदाज अपना अपना' देखी है। इसके अलावा कोई फिल्म नहीं देखी है। मैं हमेशा अपने बच्चों को सही और गलत बताने का काम करूंगी। लेकिन सभी फैसले उन्हें खुद लेने होंगे।

राशा के डेब्यू पर रवीना ने तोड़ी चुप्पी

एक्ट्रेस ने आगे कहा, राशा जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। मैं उम्मीद करती हूं कि लोगों को उसकी परफॉर्मेंस पसंद आए। वो इसके लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। राशा अजय देवगन के भतीजे अमान के साथ बॉलीवुड डेब्यू करेंगी। इस अनटाइटल्ड फिल्म को अभिषेक कपूर डायरेक्ट करेंगे। ये एक एक्शन थ्रिलर मूवी होगी।

End Of Feed