Exclusive! 2023 की सबसे बड़ी ओपनर साबित होगी Shah Rukh Khan की 'Dunki'? जानें एक्सपर्ट्स की राय

Experts Opinion on Shah Rukh Khan's Dunki: जूम टीवी से एक्सक्लूसिव बात करते हुए ट्रेड एक्सपर्ट्स अक्षय राठी ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की आने वाली फिल्म 'डंकी' (Dunki) के ओपनिंग डे के कलेक्शन पर बड़ी जानकारी साझा की है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाने वाली है।

Shah Rukh Khan's Dunki

Shah Rukh Khan's Dunki: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की आने वाली फिल्म 'डंकी' (Dunki) 21 दिसंबर के दिन दुनिया भर के सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। राजकुमार के निर्देशन बनी इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। साल 2023 में रिलीज होने जा रही शाहरुख खान की 'डंकी' तीसरी फिल्म है। फिल्म को लेकर लोगों के अंदर अलग ही हाइप देखने को मिल रहा है। जूम टीवी से बात करते हुए ट्रेड एक्सपर्ट अक्षय राठी ने फिल्म के बिजनेस को लेकर बड़ी जानकारी साझा की है।

'पठान' और 'जवान' की अपार सफलता के बाद लोगों को लग रहा है कि शाहरुख खान स्टारर 'डंकी' ओपनिंग डे पर एक अनोखा रिकॉर्ड बनाने में कामयाब हो सकती है। इस बारे में ट्रेड एक्सपर्ट अक्षय राठी ने बताया, 'डंकी राजकुमार हिरानी की फिल्म है और उनकी फिल्मों शानदार शुरुआत तो करती ही हैं बल्कि आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी रहती हैं। अगर शाहरुख खान स्टारर 'डंकी' प्रभास की 'सलार' से क्लैश होती तो यह पहले दिन केवल 30 से 35 करोड़ रुपये का बिजनेस करने में ही सफल रहती।

अक्षय राठी ने आगे कहा कि राजकुमार हिरानी की बाकी फिल्मों को देखते हुए मैं उम्मीद करता हूं कि 'डंकी' बॉक्स ऑफिस पर लंबी रेस का घोड़ा साबित होगी। मैं केवल इतना कहना चाहता हूं कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस करते हुए लंबे समय तक टिकी रहेगी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म पहले दिन कितने करोड़ का कलेक्शन करती है।

End Of Feed