Exclusive: लोक सभा चुनाव में Shatrughan Sinha ने पश्चिम बंगाल से जीती आसन सोल की जीत, बोले-BJP के लिए आत्म संतुष्टि का समय खत्म
बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्नन सिन्हा (Shatrughan Sinha) लंबे समय से राजनीति में सक्रिय है। एक्टर ने आसन सोल से लोक सभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। एक्टर ने जीत के बाद आसन सोल की जनता को शुक्रिया अदा किया। इसी के साथ उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए आत्म संतुष्टि का समय खत्म हो गया
Shatrughan Sinha (credit Pic: Instagram)
लोक सभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के नतीजे सामने आ चुके है। बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं। एक्टर ने इस बार पश्चिम बंगाल की पार्टी तृणमूल कांग्रेस की तरफ से आसनसोल लोक सभा सीट से चुनाव लड़ा था। शत्रुघ्न ने 63,000 वोटों से बीजेपी के सुरेंद्र अहूवालिया को हराया। एक्टर अपनी जीत से बेहद खुश हैं। एक्टर ने जूम से एक्सूलिसिव बातचीत की। उन्होंने लोक सभा चुनाव 2024 को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी।
ये भी पढ़ें- तीन दिन में संजय लीला भंसाली से परेशान होकर 'बाजीराव मस्तानी' छोड़ना चाहती थीं Priyanka Chopra, वजह जान लगेगा झटका
एक्टर ने कहा ये चुनाव ईमानदारी की जीत है। ये सच्चाई की जीत है। हमारे हिंदी सिनेमा में भी दिखाया जाता है कि झूठ पर हमेशा सच की जीत होती है। यही चीज हमारी जिंदगी और पॉलिटिक्स पर भी अप्लाई होती है। मैं भगवान का शुक्रिया करना चाहता हूं कि उनकी कृपा से मुझे लोगों की सेवा करने का मौका मिला। मैं मिस ममता बनर्जी का भी शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।
शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया बीजेपी के हारने का कारण
मैंने पिछली बार मैप चेक किया था और पश्चिम बंगाल भी उतना ही भारत का हिस्सा है। हम राजनेताओं को भी बांटने की राजनीति को बंद करना चाहिए। राजनीति में कोई इनसाइडर और आउटसाइडर नहीं होता है। सिर्फ अच्छा और बुरा प्रशासण होता है। मैं इसे सिनेमा से जोड़ते हुए बताना चाहूंगा कि गुड और बेड सिनेमा होता है। गुड सिनेमा हमेशा काम करता है। आसन सोल के लोगों ने दिखा दिया कि वो अच्छी सरकार चाहते हैं।
उन्होंने आगे कहा, मेरे लिए ये देखना काफी दुखद है कि भारतीय जनता पार्टी को रियलिटी समझने के लिए अपनी घोड़ों से उतरना पड़ा। जैसा कि मैंने कहा विभाजन की राजनीति नहीं चलेगी। जनता बहुत ही चालाक है। बीजेपी के लिए आत्म संतुष्टि का समय खत्म हो गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें
Sikandar: रश्मिका मंदाना को लगी गंभीर चोट, टली सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग
Exclusive: TMKOC फेम गुरुचरण सिंह पैसों के लिए करना चाहते थे बिग बॉस, दोस्त जेनिफर मिस्त्री ने किया खुलासा
Aashram 4 OTT Release Date: जल्द ओटीटी में खुलेंगे आश्रम 4 के द्वार, जानिए कब तहलका मचाएगी Bobby Deol की वेब सीरीज
गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने ऋतिक रोशन को दी बर्थडे की बधाई, एक्टर को बताया जिंदगी का 'सूरज'
पत्नी से परेशान कुमार सानू ने की थी खिड़की से कूदने की कोशिश, कुनिका सदानंद ने बचाई जान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited