Exclusive: सलमान खान की सुरक्षा को लेकर Shatrughan Sinha को हुई चिंता, बोले 'जब मैंने सुना तब...'

Shatrughan Sinha On Salman Khan’s Safety: 14 अप्रैल के दिन सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर दो लोगों ने फायरिंग की थी। इस घटना के बाद सलमान खान की सुरक्षा को लेकर दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि इस तरह से खुलेआम आंतक फैलाना अच्छा नहीं है।

Shatrughan Sinha-Salman Khan

Shatrughan Sinha On Salman Khan’s Safety: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के घर के बाहर 14 अप्रैल की सुबह दो लोगों ने फायरिंग की। इस घटना के बाद पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री और भाईजान के फैन्स के बीच हलचल मच गई थी। हरकोई सलमान खान की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। ऐसे में अब बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने भी हमसे बात करते हुए सलमान खान की सुरक्षा पर चिंता जाहिर की है। शत्रुघ्न सिन्हा हमेशा से ही सलमान खान के करीबी रहे हैं।

टाइम्स नाउ से बात करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने इस घटना की निंदा की। उन्होंने कहा, 'सलमान और उनका परिवार, उनके पिता महान लेखक सलीम साब मेरे दिल के बहुत करीब हैं। रविवार के दिन जब मैंने इस बारे में सुना तो मुझे सलमान और उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता हुई। सलीम साब और सलमान हमारी फिल्म इंडस्ट्री की शान हैं। एक परिवार होने के नाते हमें इस घटना की निंदा करने के लिए आगे आना चाहिए।'

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि राज्य सरकार को फिल्म बिरादरी की सेफ्टी की ओर ध्यान देना चाहिए। दिग्गज अभिनेता ने कहा, 'इस तरह से खुलेआम आंतक फैलाना यह एक अच्छा साइन नहीं है। सलमान खान के फैन्स की दुआ और प्रार्थना उन्हें हमेशा सुरक्षित रखती है।' शत्रुजी साल 2000 में अपने दोस्त राकेश रोशन पर हुए आतंकी हमले को भी याद किया। उन्होंने बताया, 'हमने सोचा था कि फिल्म इंडस्ट्री को डराने की कोशिश करने वाले आपराधिक तत्वों के वे दिन खत्म हो गए हैं।'

End Of Feed