Exclusive: Taapsee Pannu ने बताई Shah Rukh Khan की डंकी साइन करने की असली वजह, बोलीं 'मुझे चिंता नहीं थी कि...'

Taapsee revealed the reason to sign Dunki: बॉलीवुड अदाकारा तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने टाइम्स नाउ के साथ एक्सक्लूसिव बात करते हुए बताया है कि डंकी (Dunki) साइन करने के बाद उनके दिमाग में यह चिंता नहीं थी कि ये दर्शकों तक कैसे पहुंचेगी? तापसी ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की तारीफ करते हुए उन्हें न केवल बढ़िया एक्टर बल्कि बढ़िया इंसान भी बताया है। पढ़ें पूरा इंटरव्यू

Taapsee Pannu on Signing Dunki

Taapsee revealed the reason to sign Dunki: बॉलीवुड अदाकारा तापसी पन्नू के लिए साल 2023 बहुत ही खास रहा है। तापसी पन्नू को दर्शकों ने इस साल डायरेक्टर राजकुमार हिरानी और एक्टर शाहरुख खान की फिल्म डंकी में देखा है। यह फिल्म फैमिली ऑडियंस के लिए काफी पसंद आ रही है। अदाकारा तापसी पन्नू ने अपनी अदाकारी से हमेशा की तरह इस दफा भी दर्शकों को इम्प्रेस किया है, जिस कारण लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। तापसी पन्नू टाइम्स नाउ के साथ फिल्म डंकी के बारे में एक्सक्लूसिव बात की और बताया कि यह फिल्म साइन करने के बाद उन्हें इस बात की चिंता नहीं थी कि ये दर्शकों तक कैसे पहुंचेगी क्योंकि इसके साथ शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी जैसे लोगों के नाम जुड़े हुए थे।

अदाकारा तापसी पन्नू ने फिल्म डंकी के बारे में बात करते हुए कहा, 'डंकी की वजह से मुझे दो ऐसे लोगों के साथ काम करने का मौका मिला, जो अपने काम में माहिर हैं। मैं इस फिल्म के एक्सपीरियंस को हमेशा याद रखूंगी। सेट पर हर दिम मैं शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी को देखकर सीखने की कोशिश करती थी। मुझे पता था कि ये मौका शायद मुझे दोबारा न मिले, जिस कारण मैं जितना सीख सकती थी, उतना सीखा। फिल्म डंकी के दौरान मुझे पता चला कि शाहरुख खान को इतना बड़ा क्या चीज बनाती है। वो केवल अच्छे अभिनेता ही नहीं हैं बल्कि अच्छे कलाकार भी हैं।'

तापसी पन्नू ने बताया कि डंकी उनके लिए इसलिए भी स्पेशल थी क्योंकि इसको सफल कराने का जिम्मा केवल उनका नहीं था। तापसी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'मेरे लिए डंकी साइन करने के बाद इस बात की चिंता नहीं थी कि इसे दर्शकों तक कैसे पहुंचाना है। पिछले 2 सालों में मेरे पास बहुत सारा टाइम था क्योंकि ये जिम्मेदारी मेरे पास नहीं थी। डंकी साइन करने के बाद मुझे इस बात का अंदाजा था कि ये फिल्म अपने आप ही ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंच जाएगी। मैंने इस फिल्म का प्रोसेस खूब एन्जॉय किया और बस अपनी एक्टिंग पर ध्यान रखा।'

End Of Feed