Exclusive: Arbaaz Khan ने बताया Salman Khan को धमकी मिलने के बाद कैसे बीत रहे हैं दिन, खान परिवार में ऐसा है माहौल

Exclusive Interview with Arbaaz Khan : अरबाज ने आगे कहा कि ​ मैं यह नहीं कहूंगा कि हम सब अभी ठीक हैं, लेकिन हम सब एक-दूसरे का ध्यान रख रहे हैं और सुरक्षित रहने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। हर कोई अपना अच्छा प्रयास कर रहा है आइए बताते हैं उन्होंने क्या कहा।

Exclusive Interview with Arbaaz Khan

Exclusive Interview with Arbaaz Khan

Exclusive Interview with Arbaaz Khan : हाल ही में सलमान खान ( Salman Khan) के करीबी दोस्त और नेता बाबा सिद्दीकी( Baba Siddiqui) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इतने बड़े राजनेता की हत्या के बाद अब सलमान खान पर भी खतरा मंडरा है, पिछले कई दिनों से खबर सामने आ रही है कि सलमान खान की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है और उन्हें सावधान रहने के लिए भी कहा गया है। क्योंकि सलमान खान को लगातार लॉरेन्स बिश्नोई गैंग से धमकियां मिल रही है। इस मामले पर हमने सलमान खान के भाई अरबाज खान से बात की, आइए बताते हैं उन्होंने क्या कहा।

अरबाज खान( Arbaaz Khan) जो इन दिनों अपनी फिल्म 'बंदा सिंह चौधरी' के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जब हमने उनसे पूछा कि घर पर कैसा माहौल है? तब अरबाज ने बताया कि-'हम ठीक हैं, लेकिन अभी हम बिल्कुल पूरी तरह से ठीक नहीं हैं'। अभी परिवार में बहुत कुछ चल रहा है हर कोई इससे परेशान है, लेकिन मैं फिलहाल अपनी फिल्म पर ध्यान दे रहा हूं और इसको प्रमोट कर रहा हूं। मेरी फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

अरबाज ने आगे कहा कि मैं यह नहीं कहूंगा कि हम सब अभी ठीक हैं, लेकिन हम सब एक-दूसरे का ध्यान रख रहे हैं और सुरक्षित रहने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि सरकार और पुलिस के साथ-साथ हर कोई यह सुनिश्चित कर रहा है कि चीजें जिस तरह से होनी चाहिए, वैसी ही हों और सलमान सुरक्षित रहें। हर कोई अपना अच्छा प्रयास कर रहा है। जिन लोगों को नहीं पता, उन्हें बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है। इस जिम्मेदारी में बाबा की हत्या कि वजह सलमान खान संग खास दोस्ती को बताया गया है। मुंबई पुलिस ने अभिनेता के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है और सलमान ने भी अपनी सभी मीटिंग को कुछ समय के लिए रोक दिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited