Exclusive: Sunil Pal का हुआ था अपहरण, क्यों घर नहीं लौट पाए कॉमेडियन, बताई आपबीती

Exclusive talk with Sunil Pal : कॉमेडियन सुनील पॉल ( Sunil Pal) ने ज़ूम से खास बातचीत की और बताया कि वह बिल्कुल ठीक है, उनका अपहरण हो गया था। कॉमेडियन सुनील पाल के लापता होने के बाद उनके फैंस में हड़कंप मच गया था । उनका फोन भी नहीं मिल रहा था।

Exclusive talk with Sunil Pal

Exclusive talk with Sunil Pal : मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल( Sunil Pal) कल रात गायब हो गए थे। वह मंगलवार को अपने घर लौटने वाले थे लेकिन अचानक से लापता हो गए और न ही उनका कोई फोन कॉल लगा, न आने की कोई खबर आई । जिसके बाद उनकी पत्नी ने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। जैसे ही ये बात फैंस को पता चली हर जगह हड़कंप मच गया और कॉमेडियन के लापता होने की खबर आग की तरह फैल गई। हालांकि बाद में पुलिस ने सुनील पॉल का पता लगा लिया और उनसे बात भी हुई। अब सुनील पॉल ने ज़ूम से खास बातचीत की हैऔर अपने साथ हुए इस हादसे के बारे में बताया

कॉमेडियन सुनील पॉल ( Sunil Pal) ने ज़ूम से खास बातचीत की और बताया कि वह बिल्कुल ठीक है, उनका अपहरण हो गया था। कॉमेडियन सुनील पाल के लापता होने के बाद उनके फैंस में हड़कंप मच गया था । उनका फोन भी नहीं मिल रहा था। घंटों इंतजार करने के बाद उनकी पत्नी मंगलवार को मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन पहुंचीं। हालांकि, कॉमेडियन अब वापस आ गए हैं और उन्होंने फोन कॉल पर जूम से खास बातचीत की। उन्होंने खुलासा किया कि उनका ' अपहरण ' कर लिया गया था। वह जल्दी में थे और उन्होंने कहा कि वह दिल्ली से मुंबई के लिए उड़ान भर रहे हैं और वह कल इस बारे में पूरी जानकारी देंगे।

सुनील पाल लापता हो गए

आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, सुनील की पत्नी ने अपने पति की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। जानकारी के अनुसार, कॉमेडियन मुंबई से बाहर शो करने गए थे और उन्हें मंगलवार को घर वापस आना था, लेकिन वे नहीं आए। सुनील के लौटने से पहले पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही थी और उनके करीबी लोगों से सुनील पाल के बारे में जानकारी जुटाई जा रही थी।

End Of Feed