Exclusive: UP International Film city Project के लिए बोनी कपूर-अक्षय कुमार समेत कई सितारों में लगी रेस

UP International Film City Project: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने का सपना बता चुके हैं, इसपर काम भी शुरू हो चुका है। अब इस परियोजना के लिए शुक्रवार को यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण को टोटल 4 बिड मिली है। जिसमें कई बड़े बॉलीवुड स्टार्स के नाम शामिल हैं।

UP International Film City Bids

UP International Film City Bids

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
UP International Film City Project: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने का सपना बता चुके हैं। यूपी फिल्म सिटी प्रोजेक्ट को लेकर अब काम भी शुरू हो चुका है। अब इस परियोजना के लिए शुक्रवार को यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) को टोटल 4 बिड मिली है। जिसमें कई बड़े बॉलीवुड स्टार्स के नाम शामिल हैं। अक्षय कुमार, भूषण कुमार, बौनी कपूर और केसी बोकाड़िया ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म सिटी पर बिट की है। इन सभी स्टार्स के बीच की टक्कर काफी कड़ी नजर आ रही है।अब जल्द ही फिल्म सिटी की फाइनेंसियल बिड खोली जाएगी।
जिसके बाद ही यह साफ होगा कि इन चारों में से किस स्टार की कंपनी को 230 एकड़ में फिल्म सिटी को बनाने का काम सौंपा जाएगा। टेक्निकल बिड यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) कार्यालय इस बिड के कार्य को कड़ी निगरानी से देख रहा है।

इन 4 कंपनियों मे लगाई बोली

अंतर्राष्ट्रीय फिल्म सिटी परियोजना के लिए बिड जमा करने की अंतिम तारीख 5 जनवरी दोपहर 3:00 बजे तक थी। फिल्म सिटी बनाने के लिए सुपरसोनिक टेक्नोबिड प्राइवेट लिमिटेड (अक्षय कुमार), बेवियू प्रोजेक्ट्स एलएलपी (बोनी कपूर), सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (टी सीरीज), 4. फोर लायंस फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड (केसी बोकाडिया एंड अदर) कंपनियों की बिड शामिल है। अब देखना होगा की कौन सी कंपनी ये डील पक्की कपने वाली है। यूपी के साथ ही सभी देशवासियों के नजरे इसपर टिकी हुई हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited