Exclusive: आंखों की गुस्ताखियां के सेट से लीक हुआ विक्रांत-शनाया का लुक, देखें तस्वीरें
Vikrant-Shanaya looks from Aankhon Ki Gustaakhiyan: अभिनेता विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) और अदाकारा शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) इन दिनों अपनी नई फिल्म आंखों की गुस्ताखियां (Aankhon Ki Gustaakhiyan Movie) में व्यस्त हैं। फिल्म आंखों की गुस्ताखियां के सेट से विक्रांत-शनाया के लुक सामने आए हैं, जिन्हें देखकर फैंस एक्साइटेड हो गए हैं। आइए आपको आंखों की गुस्ताखियां के सेट से लीक हुई पिक्स दिखाते हैं...
Aankhon Ki Gustaakhiyan set pics
Vikrant-Shanaya looks from Aankhon Ki Gustaakhiyan: अभिनेता विक्रांत मैसी और अदाकारा शनाया कपूर ने अपनी अपकमिंग फिल्म आंखों की गुस्ताखियां की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसका डायरेक्शन संतोष कुमार कर रहे हैं। यह शनाया कपूर की बॉलीवुड डेब्यू मूवी है, जिसकी शूटिंग लगातार चल रही है। फिल्म आंखों की गुस्ताखियां के सेट से शनाया और विक्रांत के लुक्स लीक हो गए हैं, जो तस्वीरें जूम टीवी के हाथ लग चुकी हैं। इन तस्वीरों में जहां विक्रांत मैसी सफेद शर्ट और काली पैंट में दिखाई दे रहे हैं तो वहीं शनाया कपूर लहंगे में दिखाई दे रही हैं। आप विक्रांत-शनाया की लीक्ड पिक्स नीचे देख सकते हैं:
रस्किन बॉन्ड की किताब पर आधारित है विक्रांत-शनाया की मूवी
फिल्म आंखों की गुस्ताखियां लेखक रस्किन बॉन्ड की मशहूर किताब द आइज हैव इट पर आधारित है। इसमें विक्रांत मैसी एक अंधे म्यूजिशियन का किरदार प्ले करते दिखाई देंगे तो वहीं शनाया कपूर एक थिएटर आर्टिस्ट के रोल में नजर आएंगी। फिल्म डायरेक्टर संतोष कुमार इन दिनों आंखों की गुस्ताखियां की शूटिंग में व्यस्त हैं क्योंकि मेकर्स इसे साल 2025 के मध्यम में रिलीज करना चाहते हैं।
शनाया कपूर लम्बे इंतजार के बाद कर रही हैं बॉलीवुड डेब्यू
आंखों की गुस्ताखियां से पहले कई बार शनाया कपूर के बॉलीवुड डेब्यू की प्लानिंग हुई लेकिन वो प्लान कभी भी सफल नहीं हो पाया। इसके बाद उन्होंने विक्रांत मैसी संग बॉलीवुड में डेब्यू करने का फैसला लिया। अगर कपूर सिस्टर्स के बॉलीवुड डेब्यू की बात करें तो शनाया कपूर का डेब्यू सबसे हटकर है। जाह्नवी ने जहां ईशान खट्टर के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था तो वहीं खुशी कपूर आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ इंडस्ट्री में कदम रखने वाली हैं। वैसे आप शनाया कपूर की डेब्यू मूवी के लिए कितने एक्साइटेड हैं, हमें कमेंट में जरूर बताएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
EXCLUSIVE: मीडिया के सामने क्यों अपना चेहरा छिपाते हैं बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान? एक्टर के करीबी ने खोली पोल
टाइम्स म्यूजिक ने किया नंदी सिस्टर्स संग कोलैबोरेशन का ऐलान, सिंगर्स ने जताया आभार
Exclusive: बॉलीवुड के बाद टीवी की दुनिया में तूफान मचाएंगी पद्मिनी कोल्हापुरे, इस शो से रखेंगी कदम
EXCLUSIVE: सैफ अली खान को सिक्योरिटी देने पर रोनित रॉय ने की खुलकर बात, बोले 'अब कोई उन्हें टच...'
'ये जवानी है दीवानी' के बाद दीपिका पादुकोण की इस फिल्म को किया जाएगा री-रिलीज, सामने आई डेट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited