Exclusive Vyjayanthimala Interview : पद्म विभूषण से सम्मानित होने पर गद-गद हुई 'नागिन' अभिनेत्री, कहा-"मुझे गर्व है अपने छोटे से करियर में मैंने लगभग हर फिल्म......

Exclusive Vyjayanthimala Interview : एक्ट्रेस ने कहा कि हमेशा याद रखने और सम्मानित होने पर खुशी होती है, खासकर सरकार द्वारा। मैं उन सभी को धन्यवाद देती हूं जिन्होंने मेरे बारे में सोचा। जब मैं केवल 36 वर्ष की थी तब मैंने अभिनय से संन्यास ले लिया था ।

Vyjayanthimala On Getting Padma Vibhushan

Vyjayanthimala On Getting Padma Vibhushan

Exclusive Vyjayanthimala Interview : प्रसिद्ध अभिनेत्री और नृत्यांगना वैजयंतीमाला( Vyajanthimala) को शुक्रवार 75 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर देश के सर्वोच्च सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है। नागिन, देवदास जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अपनी अदाकारी का जादू चलाने वाली अभिनेत्री ने लाखों दिलों पर राज किया। इस सम्मान के मौके पर हमने एक्ट्रेस से बात की और उनके इस ऐतिहासिक अनुभव के बारे में जाना। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा

एक्ट्रेस ने कहा कि हमेशा याद रखने और सम्मानित होने पर खुशी होती है, खासकर सरकार द्वारा। मैं उन सभी को धन्यवाद देती हूं जिन्होंने मेरे बारे में सोचा। जब मैं केवल 36 वर्ष की थी तब मैंने अभिनय से संन्यास ले लिया था । मेरी आखिरी फिल्म 1970 में 'ग्वार' थी। यह एक चमत्कार है। मुझे अब भी याद है कैमरे के सामने मुझे कुछ भी लुभा नहीं सका, हालांकि कई सालों तक ऑफर आते रहे।"

वह अपने सभी नायकों के बारे में प्यार से बात करती है। "दिलीप कुमार साहब, जिनके साथ मैंने मधुमती , गंगा जमुना, देवदास, लीडर और संघर्ष जैसी कुछ बेहतरीन फिल्में कीं, एक बहुत ही प्रेरणादायक सह-कलाकार थे। देव आनंद और मैंने कुछ फिल्में की लेकिन ज्वेल थीफ सबसे अलग था। उनका उत्साह इतना प्रभावशाली था। इसी तरह, किशोर कुमार।

वैजयंतीमाला का कहना है कि मैंने अपनी भूमिकाएं बहुत सावधानी से चुनीं। यहां तक कि जब मैंने एक ही फिल्म निर्माता के साथ दो बार काम किया तो आपको मेरे द्वारा निभाए गए किरदारों में कोई समानता नहीं मिलेगी। बिमल रॉय की देवदास में मेरे काम को देखें और मधुमती। दोनों किरदार बिल्कुल अलग थे दोनों फिल्मों में मैंने जो किरदार निभाए वे बहुत अलग थे। जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं, तो मुझे चुनिंदा काम दिखाई देते हैं। लेकिन मुझे गर्व है अपने छोटे से करियर में मैंने लगभग हर फिल्म में काम किया।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited