Exclusive: Ajay Devgn की Maidaan क्यों नहीं हो रही है रिलीज? डायरेक्टर अमित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी

Amit Sharma on Maidaan delay: फिल्म मैदान के डायरेक्टर अमित शर्मा (Amit Sharma) ने जूम टीवी के साथ बात करते हुए बताया है कि अजय देवगन (Ajay Devgn) की अपकमिंग मूवी मैदान (Maidaan) के पोस्ट प्रोडक्शन में काफी वक्त लग रहा है, जिस कारण ये रिलीज नहीं हो पा रही है। अमित के अनुसार उन्होंने पूरे दिल से मैदान का निर्माण किया है।

Maidaan

Amit Sharma on Maidaan delay: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की मैदान का इंतजार दर्शक काफी लम्बे समय से कर रहे हैं। फुटबॉल पर आधारित मैदान में अजय देवगन कोच की भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म का निर्माण काफी वक्त पहले शुरू हुआ था लेकिन यह अभी तक रिलीज नहीं हो पायी है। फिल्म के डायरेक्टर अमित शर्मा ने जूम टीवी के साथ बात करते हुए मैदान की रिलीज में हो रही देरी की असली वजह बताई है। अमित शर्मा ने बताया है कि उन्होंने फिल्म मैदान का निर्माण पूरे दिल से किया है।

अमित शर्मा के अनुसार, 'मैंने फिल्म मैदान की शूटिंग पिछले साल ही पूरी कर दी थी। फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन वक्त की वजह से रिलीज नहीं हो पा रही है। फिल्म का वीएफएक्स काफी चुनौतीपूर्ण है, जिस कारण इसमें वक्त लग रहा है। अब वो भी पूरा हो चुका है।' जब अमित शर्मा से पूछा गया है कि मैदान कब रिलीज होगी तो उन्होंने कहा, 'यह आपको फिल्म के निर्माता बोनी कपूर से पूछना चाहिए। फिल्म इस साल रिलीज होगी या फिर अगले साल... इसका जवाब आपको बोनी कपूर ही दे पाएंगे। मैं सिर्फ यह कह सकता हूं कि मैंने अपना काम पूरी ईमानदारी से किया है। फिल्म में जो फुटबॉल मैच दिखाए गए हैं वो रियल हैं। दर्शकों को फिल्म के दौरान ऐसा नहीं लगेगा कि उनके साथ धोखा हुआ है। अजय सर ने काफी अच्छा काम किया है और उनकी परफॉर्मेंस को सालों साल याद रखा जाएगा।'

बता दें अजय देवगन की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा परफॉर्म नहीं कर पायी हैं, जिस कारण वो अपकमिंग फिल्मों की रिलीज के प्लान पर काम कर रहे हैं। मैदान इस प्लान में कहां फिट बैठती है, यह देखना दिलचस्प रहेगा। वैसे आप मैदान देखने के लिए कितने उत्साहित हैं, हमें कमेंट में जरूर बताएं।

End Of Feed