Fact Check: बेटी राहा कपूर को ब्रेस्टफीड कराते हुए आलिया भट्ट की तस्वीर हुई वायरल, लेकिन पूरा सच जान लें

Alia Bhatt Daughter Raha Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की ने हाल ही में अपनी बेटी राहा कपूर (Raha Kapoor) को जन्म दिया है। आलिया भट्टा की अपनी बेटी के साथ ब्रेस्टफीड करते हुए एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि इस फोटो का पूरा सच जानना काफी जरूरी है।

Alia Bhatt and Ranbir Kapoor Daughter

Alia Bhatt and Ranbir Kapoor Daughter Raha Kapoor

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • आलिया भट्ट की बेटी राहा कपूरा के साथ तस्वीर वायरल।
  • आलिया इस फोटो में बेटी को ब्रेस्ट फीड करवा रही हैं।
  • सोशल मीडिया पर लोग इस तस्वीर पर सवाल उठा रहे हैं।

Alia Bhatt Daughter Raha Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अक्सर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनत लाइफ को लेकर चर्चाओं में रहती हैं। आलिया भट्ट ने हाल ही में अपनी बेटी राहा कपूर (Raha Kapoor) को जन्म दिया है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के फैंस उनकी बेटी की एक झलक देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच आलिया भट्ट की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। जिसमें वह अपनी बेटी राहा को ब्रेस्टफीड कराते हुए नजर आ रही हैं। मां-बेटी की यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर की जा रही है। इस फोटो में आलिया लाल रंग की साड़ी पहने नजर आ रही हैं। हालांकि इस फोटो पर यकीन करने से पहले इसका पूरा सच जानना काफी जरूरी है। आइए जानते हैं कि क्या वायरल फोटो सच में आलिया और उनकी बेटी की ही है?

वायरल फोटो का पूरा सच

दरअसल आलिया भट्ट और राहा कपूर की यह तस्वीर फेक हैं। इसे बड़े ही चालांकी से एडिट किया गया है। आलिया की लाल रंग की साड़ी की यह फोटो काफी पुरानी है। उनकी बेटी के जन्म से पहले ही आलिया ने इस फोटो को शेयर किया था। इस वायरल फोटो में किसी ने एक छोटी बच्ची को चालांकी से आलिया की फोटो के साथ एडिट कर दिया है। कई लोग इस फोटो को सही मान रहे हैं लेकिन बता दें कि आलिया ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से ऐसी कोई भी फोटो शेयर नहीं की है।

ये किसी और महिला की फोटो है

जब इस फोटो पर पड़ताल किया गया तो पता चला कि यह फोटो किसी और महिला की है, इसे एडिट कर आलिया की लाल साड़ी वाली तस्वीर डाली गई है। बता दें आलिया भट्ट ने पिछले महीने 6 नवंबर को अपनी बेटी राहा कपूर को जन्म दिया था, अभी तक उन्होंने अपनी बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited