Fact Check: सायरा बानो संग शादी करने के लिए AR Rahman ने कबूला था इस्लाम !! जानिए क्या है पूरी सच्चाई

AR Rahman-Saira Banu Divorce: इंटरनेट पर ऐसी कई अफवाहें सामने आ रही हैं कि म्यूजिशियन एआर रहमान (AR Rahman) ने सायरा बानो (Saira Bano) संग शादी करने के लिए इस्लाम धर्म को अपनाया था। हमने भी इन अफवाहों की पड़ताल की। आइए जानें क्या वाकई एआर रहमान ने शादी करने के लिए अपना धर्म बदला था?

Ar Rahman and Saira Bano

AR Rahman-Saira Banu Divorce: मशहूर म्यूजिशियन एआर रहमान (AR Rahman) और सायरा बानो ने 29 सालों की शादी को पलभर में खत्म कर दिया है। एआर रहमान के फैन्स को अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि वो पत्नी सायरा बानो से तलाक ले रहे हैं। दोनों की शादी साल 1995 में हुई थी। इस कपल की वकील वंदना शाह ने जॉइंट स्टेटमेंट जारी कर एआर रहमान और सायरा बनो के अलग होने की घोषणा की। इस समय इंटरनेट पर कई तरह की अफवाहें उड़ रही हैं, जिनमें से कईयों में यह दावा किया जा रहा है कि एआर रहमान ने सायरा बानो (Saira Bano) संग शादी करने के लिए धर्म परिवर्तन किया था। आइए जानें क्या है पूरी सच्चाई?

एआर रहमान का जन्म एएस दिलीप कुमार के रूप में हुआ था। एआर रहमान ने सायरा बानो संग शादी करने के लिए इस्लाम धर्म को नहीं अपनाया था। उनके इस्लाम को अपनाने के पीछे का कारण एआर रहमान के पिता था, जो उस समय कैंसर जैसी बीमारी से लड़ रहे थे। उनके पिता का इलाज एक सूफी चिकित्सक ने किया था। इस बात में कोई सच्चाई नहीं कि एआर रहमान खान ने सायरा बनो से शादी करने के लिए इस्लाम धर्म को अपनाया था। एआर रहमान ने शादी से बहुत पहले यानी 23 की उम्र में ही इस्लाम धर्म अपनाया था।

साल 2000 में बीबीसी के लिए करण थापर से बात करते हुए एआर रहमान इस तरह की रिपोर्ट्स का खंडन भी किया था। उन्होंने बताया था कि एक सूफी ने अंतिम दिनों में उनका इलाज किया था। एआर रहमान उस सूफी से 7-8 साल बाद मिले थे और तब उन्होंने इस्लाम धर्म को अपनाया था। एआर रहमान के धर्म बदलने के पीछे उनके पर्सनल कारण रहे हैं। एआर रहमान ने यह भी खुलासा करते हुआ कहा था कि एक हिंदू ज्योतिषी ने उन्हें अब्दुल रहमान और अब्दुल रहीम सहित दो नाम सुझाए थे। उन्होंने कहा, 'मुझे रहमान पसंद आया था। हिंदू ज्योतिषी ने ही मुझे मेरा मुस्लिम नाम दिया था।'

End Of Feed