Pritish Nandy Dies: नहीं रहे मशहूर फिल्ममेकर प्रीतिश नंदी, अनुपम खेर ने शेयर किया भावुक पोस्ट

Pritish Nandy Dies: मशहूर फिल्ममेकर, लेखक और कवि प्रीतिश नंदी ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। फिल्ममेकर को 'चमेली' और 'प्यार के साइड इफेक्ट्स' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। उनके निधन से सिनेमा जगत में सन्नाटा पसरा हुआ है। हाल ही में एक्टर अनुपम खेर ने भी सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर किया है।

Pritish Nandy Dies

Pritish Nandy Dies: मशहूर फिल्ममेकर, लेखक और कवि प्रीतिश नंदी ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। फिल्ममेकर को 'चमेली' और 'प्यार के साइड इफेक्ट्स' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। उनके निधन की पुष्टि बेटे कुशन नंदी ने की। वहीं एक्टर अनुपम खेर ने भी सोशल मीडिया पर दुख भरा पोस्ट शेयर किया है।

मेरा सपोर्ट सिस्टम और ताकत

अनुपम खेर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा-अपने सबसे प्रिय और करीबी दोस्तों में से एक प्रीतिश नंदी के निधन के बारे में जानकर बेहद दुखी और स्तब्ध हूँ। अद्भुत कवि, लेखक, फिल्म निर्माता और एक साहसी और अद्वितीय संपादक-पत्रकार। वह मुंबई में मेरे शुरुआती दिनों में मेरा सपोर्ट सिस्टम और ताकत का एक बड़ा स्रोत थे। हमने बहुत सी चीजें शेयर कीं। वह उन सबसे निडर लोगों में से एक थे, जिनसे मैं मिला हूं। हमेशा जीवन से बड़े मैंने उनसे बहुत सी चीजें सीखीं है। हाल ही में हम ज्यादा नहीं मिले। मैं कभी नहीं भूलूंगा जब उन्होंने मुझे फिल्मफेयर के कवर पर और सबसे महत्वपूर्ण रूप से TheIllustratedWeelky पर रखकर मुझे आश्चर्यचकित कर दिया था। वह यारों के यार की सच्ची परिभाषा थे। मैं आपको और हमारे साथ बिताए दिनों को याद करूंगा मेरे दोस्त।

End Of Feed