फिल्म निर्देशक कुमार साहनी ने दुनिया को कहा अलविदा, लंबी बीमारी के चलते अस्पताल में थे भर्ती

Kumar Shahani Death : निर्देशक की करीबी दोस्त और अभिनेत्री मिता वशिष्ठ ने बताया कि शनिवार रात को कोलकाता में उन्होंने अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे जिस कारण उन्हें कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Kumar Shahani Death

Kumar Shahani Death : फिल्म निर्देशक और पटकथा लेखक कुमार साहनी ने कल रात अंतिम सांस ली। 83 की उम्र में महान कलाकार ने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी मौत की खबर से इंडस्ट्री में शौक की लहर दौड़ रही है। निर्देशक की करीबी दोस्त और अभिनेत्री मिता वशिष्ठ ने बताया कि शनिवार रात को कोलकाता में उन्होंने अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे जिस कारण उन्हें कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

संबंधित खबरें

इंडस्ट्री के महान निर्देशक और नेशनल अवॉर्ड विजेता कुमार साहनी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। अपनी कहानियों से अमिट छाप छोड़ने वाले साहनी इस दुनिया में नहीं रहे।

संबंधित खबरें

उनके साथ “वार वार वारी”, “ख्याल गाथा” और “कस्बा” में निर्देशक के साथ काम कर चुकीं मीता वशिष्ठ ने कहा, “कल रात लगभग 11 बजे कोलकाता के एक अस्पताल में उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं के कारण उनका निधन हो गया. वह बीमार थे और उनका स्वास्थ्य बिगड़ रहा था. यह एक बहुत बड़ी व्यक्तिगत क्षति है.” अभिनेत्री मीता वशिष्ठ ने कहा, “हम उनके परिवार के संपर्क में थे. कुमार और मैं खूब बातें करते थे और मुझे पता था कि वह बीमार हैं तथा अस्पताल जाते रहते हैं.

संबंधित खबरें
End Of Feed