Arijit Singh के साथ लाइव कॉन्सर्ट में हुई बदतमीजी, फैन के पागलपन से चोटिल हुए सिंगर
Arijit Singh viral video: सोशल मीडिया पर सिंगर अरिजीत सिंह का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स लाइव कॉन्सर्ट के दौरान उनके साथ बदतमीजी कर रहा है। वीडियो में अरिजीत सिंह और उस शख्स के बीच बहसबाजी भी हो रही है। सोशल मीडिया पर फैंस अरिजीत सिंह का सपोर्ट कर रहे हैं।
Arijit singh live concert
मुख्य बातें
- लाइव कॉन्सर्ट में अरिजीत सिंह के साथ हुई बदतमीजी।
- एक शख्स ने जबरदस्ती अरिजीत को हाथ खींच लिया।
- सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
Arijit Singh video: बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह के टैलेंट का हर कोई फैन है। अब अरिजीत सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लाइव कॉन्सर्ट में उनके साथ बदतमीजी होती देखी जा सकती है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने सुर्खियां बटोरी हैं। दरअसल अरिजीत सिंह अरिजीत सिंह महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक लाइव कॉन्सर्ट कर रहे थे। इसी दौरान एक शख्स, सिंगर के साथ गलत व्यवहार करने लगा। उसने न सिर्फ अरिजीत का हाथ तेजी से खींचा बल्कि उनके साथ बहसबाजी भी करने लगा। इस दौरान अरिजीत सिंह के हाथ में चोट भी आ गई। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस अरिजीत सिंह के बिहेवियर की जमकर तारीफ कर रहे हैं।संबंधित खबरें
अरिजीत सिंह के साथ की बहसबाजीसंबंधित खबरें
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अरिजीत सिंह उस शख्स के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं। अरिजीत कहते हैं। 'सुनों तुम स्टेज पर आ जाओ, तुम ही मुझे खींच रहे थे। तुम्हें ये समझना होगा कि मैं यहां गाना गाने में स्ट्रगल कर रहा हूं।’ जिसके बाद वो शख्स बहस करने लगता है और कहता है, 'आप यहां मजे करने के लिए हैं।’ जिसपर सिंगर जवाब देते हैं, ‘लेकिन अगर मैं परफॉर्म नहीं कर पा रहा हूं, तो आप मजे नहीं कर पाएंगे, यह बहुत सिंपल सी बात है। तुम मुझे ऐसे खींच रहे हो, अब मेरे हाथ भी कांप रहे हैं। क्या मैं यहां से चला जाऊं?'संबंधित खबरें
फैंस ने किया अरिजीत सिंह का सपोर्ट
इस बीच सोशल मीडिया पर फैंस अरिजीत सिंह का जमकर सपोर्ट कर रहे हैं। फैंस का मानना है कि इतना कुछ होने के बाद भी अरिजीत सिंह बड़े बेहतरीन अंदाज से सिचुएशन को हैंडल करते हैं। अपना आपा खोए बगैर उस शख्स को समझाने की कोशिश करते हैं जो काबिलिए तारीफ है। एक यूजर ने लिखा, ‘अरिजीत सिंह ने एक बार फिर बता दिया कि वह क्योंकि बेस्ट सिंगर होने के साथ ही एक बेहतरीन इंसान भी हैं।’संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited