PVR और INOX ने मिलकर फैंस को दिया बड़ा तोहफा, बड़ी स्क्रीन पर 1 रुपये में देख सकेंगे फिल्मों का ट्रेलर

Movies Trailer at PVR and INOX: फिल्मों के साथ ही अब ट्रेलर भी सिनेमाघरों में देख सकते हैं, मस्त AC की हवा में बैठकर अपनी फेवरेट फिल्मों के ट्रेलर देख सकते हैं। देश में सिनेमाघरों की सबसे बड़े चेनों में से एक PVR और INOX फैंस के लिए एक बड़ा ऑफर लेकर आ रहे हैं।

movie trailer at rupees 1 in pvr and inox

movies trailer at rupees 1 in pvr and inox

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
PVR और INOX ने मिलकर फैंस को दिया बड़ा तोहफा। अब मूवी के ट्रेलर भी सिनेमाघरों में देख सकते हैं।

Movies Trailer at 1 rupees in PVR and INOX: फिल्मों के साथ ही अब ट्रेलर भी सिनेमाघरों में देख सकते हैं, मस्त AC की हवा में बैठकर अपनी फेवरेट फिल्मों के ट्रेलर देख सकते हैं। देश में सिनेमाघरों की सबसे बड़े चेनों में से एक PVR और INOX फैंस के लिए एक बड़ा ऑफर लेकर आ रहे हैं। अब मूवीज के साथ ही फिल्मों के ट्रेलर भी सिनेमाघरों पर रिलीज किए जाएंगे। इनकी टिकट भी काफी सामान्य रखी गई है, जिसके हर कोई अफॉर्ड कर सकता है। ताजा जानकारी के अनुसार सिर्फ एक रुपये देकर अब फैंस सिनेमाघरों में अपनी फेवरेट फिल्मों के ट्रेलर देख सकते हैं। इसकी जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दी है। तरण आदर्श का ट्वीट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, आइए इसपर एक नजर डालते हैं।

मात्र 1 रुपये में देखें मूवी का ट्रेलर

तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि, अब देखें ₹1/- में मूवी ट्रेलर पीवीआर और आईनॉक्स पर... #PVR और #INOX पेश कर रहे हैं, पहली बार, एक ट्रेलर स्क्रीनिंग शो... दर्शक नई #हॉलीवुड की कुछ फिल्मों के ट्रेलर का 30 मिनट का शो देख सकते हैं , #बॉलीवुड और रीजनल फिल्में सिर्फ ₹1/- में बड़े पर्दे पर... आधिकारिक पोस्टर..'

फैंस को पसंद आया ऑफर

सोशल मीडिया पर अब यह खबर तेजी से वायरल हो रही है। इस ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए फैंस ने का मानना है कि ये ऑफर अच्छा है पर इससे INOX और PVR का फायदा होने वाला है क्योंकि जितने लोग सिनेमाघरों में जाएंगे उतना ही वहां से खाने की चीजें खरीदेंगे। हालांकि फैंस का ये नया ऑफर रास आ रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited