फराह खान ने खोली Shah Rukh Khan के तीनों बच्चों की पोल, बताई कैमरे के पीछे एक-एक की सच्चाई

Farah Khan Reveals About Shah Rukh Khan Kids: बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान ने हाल ही में शाहरुख खान के तीनों बच्चों के बारे में बात की और एक-एक की सच्चाई बयां की। उन्होंने अबराम को लेकर कहा कि वह बहुत ज्यादा ही शरारती है।

फराह खान ने बताई शाहरुख खान के बच्चों की सच्चाई

Farah Khan Reveals About Shah Rukh Khan Kids: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान ने अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने अंदाज से लाखों-करोड़ों दिलों में जगह बनाई हुई है। इस साल तो खासकर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचाकर रख दिया था। शाहरुख खान के साथ-साथ उनके बच्चे भी अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। जहां सुहाना जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं तो वहीं आर्यन (Aryan Khan) और अबराम इंडस्ट्री से दूर ही बने हुए हैं। वहीं हाल ही में फराह खान ने शाहरुख खान के तीनों बच्चों की असलीयत साझा की है।

दरअसल, फराह खान (Farah Khan) ने हर्ष लिम्बाच्या और भारती सिंह को पॉडकास्ट के दौरान इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड से जुड़े मजेदार किस्से भी साझा किये। इन सबके बीच ही फराह खान ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और गौरी खान के तीनों बच्चों के सिलसिले में भी बात की। फराह खान ने बताया कि तीनों ही बच्चे बहुत समझदार और सुलझे हुए हैं। इस बारे में बात करते हुए फराह खान ने कहा, "वे बहुत प्यारे, बहुत समझदार और बहुत ही बुद्धिमान बच्चे हैं। बिगड़े हुए नहीं हैं, गुस्सैल नहीं हैं और उनके अंदर सादगी है। तीनों के ही अंदर।" फराह खान ने अबराम का जिक्र करते हुए बताया कि वह बहुत ही शरारती है। फराह खान ने इस सिलसिले में कहा, "अबराम तो छोटू है, वो सबसे शरारती है। लेकिन आर्यन खान और सुहाना खान बहुत अच्छे बच्चे हैं।"

End Of Feed