मां की मृत्यु से चंद दिन पहले फराह खान ने किया था इमोशनल पोस्ट, बोलीं-'सबकी तरह मैं भी मां को वो तवज्जो...'

निर्देशक- कोरियोग्राफर फराह और साजिद खान की मां मेनका ईरानी का निधन हो गया है। फराह की मां ने 79 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। मां के निधन से कुछ दिनों पहले फराह ने इमोशनल पोस्ट शेयर किया था। फराह ने मां के जन्मदिन पर उनके साथ अनसीन फोटो शेयर करते हुए इमोशनल पोस्ट लिखा था।

Farah Khan With Mother (credit Pic: Instagram)

Farah Khan's Mother Passed Away: मशहूर कोरियोग्राफ फराह खान की मां मेनका ईरानी (Meneka Irani) का निधन हो गया। मां के निधन से फराह बुरी तरह से टूट गई है। फराह अपनी मां के बेहद करीब थीं। फराह की मां ने 79 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। फराह अपनी मां का ख्याल रखती थीं। कोरियोग्राफर ने कुछ दिनों पहले ही मां के लिए इमोशनल पोस्ट लिखा था। इस इमोशनल पोस्ट के साथ फराह ने अपनी मां के साथ प्यारी तस्वीरें भी शेयर की थीं।

फराह खान ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, हम सभी अपनी मां को हल्के में लेते हैं खासकर मैं,पिछले महीने मुझे पता चला की मैं अपनी मां से कितना प्यार करती हूं। वह सबसे मजबूत और सबसे बहादुर व्यक्ति हैं। कई सर्जरी के बाद भी उनका सेंस ऑफ ह्यूमर वैसा ही है। मां जन्मदिन मुबारक हो। आज घर पर वापस आने के लिए अच्छा दिन है। मैं तुम्हारे स्वस्थ होने का इंतजार नहीं करूंगी कि तुमसे फिर से लड़ना शुरू कर सकूं। आई लव यू।

End Of Feed