Fardeen Khan and Natasha Madhvani: शादी के 18 साल बाद क्यों तलाक ले रहे हैं फरदीन-नताशा? दोस्त ने किया खुलासा

Fardeen Khan and Natasha Madhvani Divorce: बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान (Fardeen Khan) की शादी टूटने वाली है। वह अपनी पत्नी नताशा माधवानी के साथ शादी के 18 साल बाद अब तलाक लेने वाले हैं। दोनों की तलाक की खबरों पर अब उनके करीबी दोस्त ने बड़ा खुलासा कर दिया है।

Fardeen Khan and Natasha Madhvani Divorce news

Fardeen Khan and Natasha Madhvani Divorce: बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान (Fardeen Khan) और नताशा माधवानी (Natasha Madhvani) की शादी पर गहरे काले बादल मंडरा रहे हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दोनों की शादी जल्द ही टूटने वाली है। फरदीन खान अपनी पत्नी नताशा माधवानी के साथ शादी के 18 साल बाद अब तलाक लेने वाले हैं। दोनों की तलाक की खबरों पर अब उनके करीबी दोस्त ने बड़ा खुलासा कर दिया है। जूम एंटरटेनमेंट से बात करते हुए फरदीन खान के दोस्त ने दोनों की शादी के टूटने की वजह भी बताई है, उन्होंने खुलासा किया है कि बीते 1 साल से ही वो लोग अलग रह रहे हैं। अभी तक दोनों ने तलाक फाइल नहीं किया है, हालांकि वह जल्द ही तलाक लेने वाले हैं।

जल्द तलाक लेगें फरदीन-नताशा

End Of Feed