No Entry के सीक्वल को लेकर Fardeen Khan ने मेकर्स को दी सलाह, बोले-'खराब मत कर देना'

फरदीन खान ने नो एंट्री के सीक्वल को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। एक्टर ने कहा कि ये फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है। मैं मेकर्स को फिल्म के सीक्वल के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं। लेकिन मैं इसी के साथ मेकर्स से अपील करता हूं कि वो इसे खराब ना करें।

Fardeen Khan (credit pic: Instagram)

No Entry 2: बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान इन दिनों अपनी वेब सीरीज हीरामंडी को लेकर चर्चा में है। 14 साल बाद एक्टर ने वापसी की है। सीरीज में एक्टर के काम की लोगों ने तारीफ की है। एक्टर ने अपनी फिल्म नो एंट्री को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि नो एंट्री में मेरे दिल के करीब है। ये फिल्म साल 2005 में रिलीज हुई थी। अब मेकर्स नई तरीके से इसका सीक्वल लेकर आ रहे हैं। मैं उम्मीद करता हूं नई स्टारकास्ट के साथ-साथ अच्छी स्टोरी भी होगी।

मैंने फिल्म की स्क्रिप्ट की सुनी है और मुझे बहुत मजेदार लगी। मुझे लगता है कि हर किसी ने इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की। फिर चाहे वो सलमान हो या बोनी कपूर हो या अनीस बज्मी। ये एक ऐसी फिल्म है जो मेरे दिले के बहुत करीब है।

फरदीन ने नो एंट्री 2 के मेकर्स को दी सलाह

एक्टर ने आगे कहा, काश हम इसका हिस्सा होते, लेकिन ऐसा नहीं होना था इसलिए ये चीजें होती है। मैं अनीस और बोनी को ढेर सारी शुभकामनाएं देना चाहता हूं। मैं बस इतना कहना चाहता हूं इसे खराब मत करना। फरदीन ने आगे कहा, मुझे नहीं पता कि वो सीक्वल के साथ कुछ अलग कर रहे हैं या नहीं। लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि अनीस ने पहले जो लिखा है उसके करीब होगा। मुझे लगता है कि ये शानदार होगा। मैं इस फिल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हूं।

End Of Feed