Fardeen Khan पत्नी Natasha Madhvani से लेंगे तलाक, शादी के 18 साल बाद टूटा रिश्ता

Fardeen Khan, Natasha Madhvani Divorce News: फरदीन खान और नताशा की शादी में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। दोनों पिछले साल एक से दूसरे से अलग रह रहे हैं। कपल अपनी शादी के 18 साल बाद एक- दूसरे से अलग रह रहे हैं।

fardeen and natasha (credit pic: instagram)

Fardeen Khan Divorce Natasha Madhvani: एक्टर फरदीन खान की शादीशुदा जिंदगी में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। एक्टर अपनी पत्नी नताशा माधवनी से अलग रह रहे हैं। कपल के दो बच्चे हैं। फरदीन और नताशा ने साल 2005 में शादी की थी। दोनों के रिश्ते में पिछले कुछ समय से खट्टास आ गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फरदीन शादी के 18 साल बाद अपनी पत्नी से अलग होने वाले हैं। रिपोर्ट के अनुसार, फरदीन और नताशा ने आपसी सहमती से अलग होने का फैसला लिया है।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें- श्रीजिता डे ने ऑटो में पति संग किया लिपलॉक, यूजर्स ने सोशल मीडिया पर लगाई लताड़

संबंधित खबरें

फरदीन और नताशा पिछले एक साल से अलग रह रहे हैं। नताशा लंदन में अपने बच्चों के साथ रहती हैं। फरदीन मुंबई में अपनी मां के साथ रहते हैं। सूत्र ने बताया कि दोनों पिछले एक साल से एक- दूसरे से अलग रह रहे हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed