आंधी ने उड़ाया Farhan AKhtar के कॉन्सर्ट का सेट, दिल दहला देने वाला VIDEO आया सामने

Farhan concert set demolished: बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) पब्लिक के सामने परफॉर्म करने वाले थे, जिसके लिए एक बड़ा सेट तैयार किया गया था। ये सेट आंधी की वजह से उड़ गया, जिसके बाद फैंस गुस्सा हो उठे हैं और सेट बनाने वाले वेंडर को खरी-खोटी सुना रहे हैं।

तेज आंधी ने उड़ाया Farhan AKhtar के कॉन्सर्ट का सेट

Farhan concert set demolished: बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर फिल्मों में काम करने के साथ-साथ लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट भी करते हैं। फरहान को म्यूजिक में दिलचस्पी है और वो खुद भी एक अच्छे गायक हैं। फरहान अख्तर ने फैंस के लिए एक लाइव कॉन्सर्ट रखा था, जिसके लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रही थीं। हालांकि आंधी की वजह से फरहान अख्तर के शो की सारी की सारी तैयारियां रखी की रखी रह गई हैं। एक वीडियो सामने आया है, जिसमें फरहान अख्तर के लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट का सेट आंधी में उड़ता हुआ दिख रहा है। ये वीडियो दिल दहला देने वाला है क्योंकि आंधी में लाइव कॉन्सर्ट का पूरा का पूरा सेट गिरता गया है।

संबंधित खबरें

कॉन्सर्ट के लिए सेट बनाने वालों पर भड़के लोग

संबंधित खबरें

जब से इंटरनेट पर ये वीडियो सामने आया है, तब से लोग कॉन्सर्ट के लिए सेट बनाने वालों पर भड़क रहे हैं। लोग बोल रहे हैं कि सेट बनाने का टेंडर लेने वालों ने इस बात का ख्याल नहीं रखा कि ये ठीक से बना है या नहीं? एक व्यक्ति ने लिखा है, 'सेट बनाने वाले इतने केयरलैस कैसे हो सकते हैं। ये लोग ऑडियंस की जान से कैसे खेल सकते हैं?' तो दूसरे व्यक्ति ने लिखा है, 'ये क्या हुआ... ऐसे कैसे सेट बनाया कि हवा में उड़ गया। ये अगर कॉन्सर्ट के दौरान गिरता तो लोगों की जान चली जाती।'

संबंधित खबरें
End Of Feed