Zee Le Zara पर फरहान अख्तर ने शुरू किया काम, फिल्म मेकर की फोटो पर आलिया ने किया रिएक्ट

फिल्म मेकर फरहान अख्तर ने जी ले जरा (Zee Le Zara) पर काम शुरू कर दिया है। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट लीड रोल में है। इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं। फिल्म में तीन दोस्तों की कहानी को दिखाया जाएगा।

Zee Le Zara (credit pic: instagram)

दिल चाहता है और जिंदगी न मिलेगी दोबारा के बाद फरहान अख्तर अपनी अपकमिंग फिल्म जी ले जरा (Zee Le Zara) को लेकर काफी एक्साइटेड है। जी ले जरा में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) लीड रोल में है। इंडस्ट्री की तीन टॉप अभिनेत्रियों को साथ में स्क्रीन शेयर करते हुए देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है। इस फिल्म को जोया अख्तर, रितेश सिद्धवानी और फरहान अख्तर ने लिखा। इस फिल्म पर काम शुरू हो गया है। फरहान अख्तर ने अपने इंस्टाग्राम पर शूट के लोकेशन की तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में वो राजस्थान के रेगिस्तान में खड़े हुए नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए निर्देशक ने पोस्ट लिखा, सोने की तलाश में। इस फोटो पर आलिया ने रिएक्ट करते हुए लिखा, इंतजार नहीं होता।

संबंधित खबरें

साल 2021 में जी ले जरा की अनाउंसमेंट हुई थी। प्रियंका, कैटरीना और आलिया ने साथ में फोटो शेयर करते हुए लिखा था किसी को रोड ट्रिप पर जाना है। जी ले जरा। हिंदी मूवी में सभी फीमेल स्टार है। तीनों एक्टर्स को साथ में देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि ये फिल्म कब तक रिलीज होगी इसकी कोई जानकारी नहीं है।

संबंधित खबरें

जी ले जरा पर फरहान ने शुरू किया काम

संबंधित खबरें
End Of Feed