रणवीर सिंह की 'Don 3' के लिए लोगों को करना होगा इंतजार, अगले साल मार्च में फिल्म शुरू करेंगे फरहान अख्तर?

Ranveer Singh's Don 3: बॉलीवुड गलियारों से अब जो उड़ती-उड़ती खबर सामने आई है उसके मुताबिक रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की अपकमिंग फिल्म 'डॉन 3' को मेकर्स अगले साल मार्च में शुरू करेंगे। इस समय रणवीर सिंह और फरहान अख्तर दोनों की बाकी कमिटमेंट्स को पूरा करने में बिजी हैं।

Ranveer Singh and Farhan Akhtar

Ranveer Singh and Farhan Akhtar

Ranveer Singh's Don 3: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को मेकर्स ने फिल्म 'डॉन 3' (Don 3) में कास्ट किया। इस फिल्म में रणवीर सिंह ने शाहरुख खान को रिप्लेस किया है। 'डॉन 3' में शाहरुख खान की जगह लेने पर रणवीर सिंह को काफी ट्रोल भी किया गया था। उम्मीद की जा रही थी कि 'डॉन 3' की शूटिंग मेकर्स 2024 में शुरू करेंगे। कई रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था कि मेकर्स फिल्म को अगले साल जनवरी में शुरू करेंगे लेकिन ताजा अपडेट के मुताबिक रणवीर सिंह के फैन्स को अब और भी इंतजार करना पड़ेगा। आइए जानें फरहान अख्तर किस महीने में फिल्म 'डॉन 3' की शूटिंग करेंगे।
न्यूज 18 की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 'डॉन 3' पहले से ही प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है। अब मेकर्स फिल्म की शूटिंग अगले साल मार्च में शुरू करने की प्लानिंग में हैं। फरहान अख्तर और रणवीर सिंह दोनों ही इस समय बाकी कमिटमेंट्स को पूरा करने में लगे हुए हैं।
रणवीर सिंह को लेकर खबरें हैं कि वो इस समय आदित्य धर के अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके अलावा 8 सितंबर के दिन रणवीर सिंह की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने एक बेटी को जन्म दिया है। रणवीर सिंह पिता बनने के बाद अपनी पत्नी और बच्ची के पास क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं।
फिल्म 'डॉन 3' में रणवीर सिंह के साथ कियारा आडवाणी भी नजर आने वाली हैं। इस समय एक्ट्रेस ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर 'वॉर 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं। फरहान अख्तर भी फिल्म '120 बहादुर' की शूटिंग कर रहे हैं। उनके पास भी 'डॉन 3' को शुरू करने का समय नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited