Farrey Box Office: सलमान की भांजी अलीजेह ने अपने काम से जीता दर्शकों का दिल, जानें पहले दिन की कमाई

Farrey Box Office Collection Day 1: सलमान की भांंजी अलीजेह की फिल्म फर्रे को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। मेकर्स को उम्मीद है कि इस माउथ पब्लिसिटी का फायदा फिल्म के कलेक्शन पर भी देखने को मिलेगा। आइए जानते हैं कि फिल्म ने ओपनिंग डे पर कितने करोड़ का बिजनसे किया।

farrey

Farrey box Office Collection (credit pic: instagram)

Farrey Box Office Collection Day 1: सलमान खान (Salman Khan) की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री की फिल्म फर्रे सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। अलीजेह इस फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर डेब्यू कर रही हैं। फिल्म में अलीजेह की एक्टिंग को लोगों ने पसंद किया है। फिल्म को क्रिटिक्स और पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म में अलीजेह के साथ जेयन शॉ, साहिल मेहता, प्रसन्ना बिष्ट, रोनित बोस रॉय और जूही बब्बर मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को नेशनल अवॉर्ड विनर सोमेंद्र पाधी ने डायरेक्ट किया है।

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17: सलमान खान ने अनुराग को दिखाई औकात! बोले-अगली बार मेरे बारे में सोचकर बोलना...

अलीजेह अतुल अग्रिहोत्री और सलमान की बहन अलवीरा खान अग्निहोत्री की बेटी हैं। आइए जानते हैं फिल्म ने पहले दिन कितने करोड़ की कमाई की। Sacnilk.com के अनुसार, अलीजेह क फिल्म ने फर्स्ट डे पर 50 लाख की कमाई की है। ये एक लो बजट मूवी है उस हिसाब से फिल्म ने ठीक-ठाक बिजनेस किया है। वहीं, सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 ने 3.50 करोड़ की कमाई की थी। पहले दिन टाइगर 3 ने बॉक्स ऑफिस पर 44 करोड़ की कमाई की थी।

सलमान की वजह से फर्रे हुई थिएटर्स में रिलीज

फर्रे के प्रमोशन के दौरान सलमान ने बताया था कि ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने के लिए बनाई गई थी। लेकिन जब मैंने फिल्म देखी तो मुझे लगा कि इन बच्चों ने अच्छा काम किया है। इस फिल्म को थिएटर में रिलीज होना चाहिए। मेकर्स को उम्मीद है कि फर्रे को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिलेगा और आने वाला दिनों में फिल्म की कमाई में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited