Farzi Twitter Review: नाखून चबाने पर मजबूर कर देगी शाहिद कपूर की 'फर्जी', धमाकेदार OTT डेब्यू से जीता फैंस का दिल
Farzi Twitter Review: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने फिल्मों के बाद अब ने वेबसीरीज 'फर्जी' (Farzi) के साथ OTT डेब्यू कर लिया है। शाहिद कपूर की वेबसीरीज फर्जी अब अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दी गई है। शाहिद की इस वेबसीरीज को दर्शकों के अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं।

Farzi Twitter Review
- शाहिद कपूर ने फर्जी के साथ किया धमाकेदार OTT डेब्यू।
- Farzi को दर्शकों के अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं।
- फर्जी में केके मेनन जैसे दमदार एक्टर शामिल है।
दर्शकों से 'फर्जी' को मिली हरी झंडी
शाहिद कपूर की फिल्म फर्जी की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की जा रही है। एक यूजर ने फर्जी पर कमेंट करते हुए लिखा, 'शाहिद कपूर ने फर्जी में जबरदस्त काम किया है। शाहिद की परफॉर्मेंस देखकर आपके होश उड़ा जाएंगे। यह एक मजेदार, थ्रिलर वेबसीरीज है।' इसके साथ ही एक और यूजर ने लिखा, 'अभी-अभी फर्जी देखी है, क्या दमदार वेबसीरीज है। विजय सेतुपति ने तो अपनी एक्टिंग से हैरान कर दिया है।' वहीं शाहिद कपूर की परफॉर्मेंस के बारे में बताते हुए एक यूजर ने लिखा, 'शाहिद कपूर से कुछ ऐसी ही एक्टिंग की उम्मीद थी, फर्जी देखकर आज अपने नाखून चबाने पर मजबूर हो जाएंगे।'
जबरदस्त स्टारकास्ट, दमदार एक्टिंग
फर्जी में शाहिद कपूर, राखी खन्ना, अमोल पालेकर, के के मेनन और विजय सेतुपति के साथ जबरदस्त स्टारकास्ट मौजूद है। सोशल मीडिया पर फैंस स्टारकास्ट की एक्टिंग की काफी तारीफ कर रहे हैं। फर्जी वेबसीरीज में कुल 8 एपिसोड मौजूद हैं और हर एपिसोड 60 मिनट का है। ट्विटर पर कुल मिलाकर वेबसीरीज को अच्छे रिव्यू मिले हैं। आप अमेजन प्राइम वीडियो पर इसे देख सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

Hera Pheri 3: अक्षय कुमार और परेश रावल के झगड़े से डायरेक्टर प्रियदर्शन ने झाड़ा पल्ला, कहा 'मैं किसी को नहीं...'

सलमान खान की मुन्नी बनेगी अखंड 2 में 'जननी', हर्षाली मल्होत्रा करने जा रही है साउथ में डेब्यू

नितेश तिवारी की रामायण के राम ने लक्ष्मण को खिलाया केक, फर्स्ट लुक से पहले वायरल हो रही वीडियो

8 साल बड़े एक्टर संग फिर रोमांस करेंगी सुंबुल तौकीर खान, जानिए शो से जुड़ी सारी अपडेटस यहां

Anupamaa Promo: चॉल की औरतों के साथ मैदान में उतरेगी अनुपमा, डांस मुकाबले में चटाएगी राही को हार की धूल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited