होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Father's Day Special: धर्मेंद्र और सनी पाजी ही नहीं...ये भी हैं बॉलीवुड में बाप बेटे की सुपरहिट जोड़ियां

Father's Day Special: दरअसल, फादर्स डे (Father's Day) हर साल जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। यह पिता के सम्मान में एक किस्म का जश्न है, जो हमारे जीवन में उनके समर्पण, प्यार और बलिदान के लिए मनाया जाता है। दुनिया भर में 111 से अधिक मुल्क में लोग इसे धूम-धाम से मनाते हैं।

fathers day specialfathers day specialfathers day special

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)

Father's Day Special: बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी कई ऐसे चेहरे रहे हैं, जो पिता के नक्शे-कदम पर चले हैं। उन्होंने न सिर्फ पर्सनल लाइफ में पापा को आइडल माना बल्कि प्रोफेश्नल जिंदगी में भी राह दिखाने वाला समझा। यही वजह है कि आज अगर हम बॉलीवुड में पिता-पुत्र की जोड़ियों को देखें तो हमें धर्मेंद्र और सनी देओल के अलावा कई नामचीन चेहरे मिल जाते हैं। इस फादर्स डे पर आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही जोड़ियों के बारे में:

अमिताभ बच्चन-अभिषेक बच्चनबॉलीवुड में शहंशाह की अपनी पहचान बनाने वाले अमिताभ बच्चन के बेटे भी उन्हीं की तरह एक्टिंग लाइन में कूदे, मगर उन्हें वह सफलता और यश हासिल न हुआ, जो उनके डैडी ने कमाया।

धर्मेंद्र-सनी+बॉबीपंजाब से ताल्लुक रखने वाले धर्मेंद्र के दोनों बेटे सनी (बड़े) और बॉबी देओल (छोटे) भी फिल्मों में आए और सनी पाजी के बेटे करण देओल भी एक्टर हैं।

End Of Feed