बॉलीवुड कमबैक को लेकर Fawad Khan ने खोली जुबान, बोले 'बातें होती रहती हैं लेकिन...'
Fawad Khan on Bollywood Comeback: हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड में अपने कमबैक को लेकर फवाद खान (Fawad Khan) ने बड़ी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया कि ऐसी बातें होती रहती हैं। हालांकि फवाद खान ने अपने कमबैक को लेकर ज्यादा डिटेल्स शेयर नहीं की है।

Fawad Khan
Fawad Khan on Bollywood Comeback: पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय एक्टर फवाद खान (Fawad Khan) को लेकर खबरें आ रही हैं कि वो बॉलीवुड में एक बार फिर कमबैक करने वाले हैं। इन खबरों ने फवाद खान के फैन्स को बेताबी को और बढ़ा दिया है। हरकोई यह जानने के लिए बेताब है कि निर्माताओं ने कौन सी फिल्म ऑफर की है, जिसमें फवाद खान को अहम भूमिका में देखा जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि फवाद खान अब लगभग 8 सालों के बाद बॉलीवुड में अपनी धाक जमाते नजर आएंगे। बॉलीवुड में कमबैक की खबरों पर फवाद खान ने भी चुप्पी तोड़ दी है।
बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए फवाद खान ने बॉलीवुड कमबैक को लेकर कहा, 'बातें हो रही होती हैं। अगर ऐसा कुछ होगा तो मैं जरूर आपको बताऊंगा। आपके साथ शेयर करूंगा। किस तरह मैं छुपा सकता हूं?' फवाद खान ने अभी तक सटीक जानकारी नहीं दी है कि वो सच में बॉलीवुड की फिल्मों में काम करने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फवाद खान को मेकर्स ने एक रोमांटिक मूवी ऑफर की है, जिसमें वाणी कपूर को लीड रोल में देखा जाएगा।
बीते दिनों आईं कई रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था कि फवाद खान को निर्माताओं में बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' ऑफर की हैं। इस फिल्म में उन्हें एक कैमियो रोल में देखा जाएगा। हालांकि फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने इन खबरों को गलत बताया। उन्होंने कहा कि फवाद खान को 'भूल भुलैया 3' में कास्ट करने की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। वर्कफ्रंट की बात करें तो फवाद खान को आखिरी बॉलीवुड की फिल्म 'ए दिल है मुश्किल' में देखा जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

Breaking: हंसराज हंस की वाइफ रेशम कौर का निधन, सिंगर पर टूटा दुखों का पहाड़

YRKKH: रोमित राज को रोहित पुरोहित ने दी इमोशनल पोस्ट के जरिए बिदाई, कहा 'ये ऐसा सिलसिला नहीं...'

Jasmin Bhasin-Aly Goni इस साल के अंत में लेंगे सात फेरे? इस TV एक्ट्रेस ने उठाया शादी की डेट से पर्दा

Kantara Chapter 1: लेट नहीं होगी ऋषभ शेट्टी की बहुप्रतीक्षित मूवी, 2 अक्टूबर को रखेगी सिनेमाघरों में कदम

एडोलसेंस को नेटफ्लिक्स पर मिले 96.7 मिलियन व्यूज तो चौंक गए सुधीर मिश्रा, बोले 'कहानी ऊपर चढ़ने के बजाय नीचे'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited