'Bhool Bhulaiyaa 3' में नहीं होगा Fawad Khan का कैमिया, Bhushan Kumar ने किया कन्फर्म

Fawad Khan Not To Star in Bhool Bhulaiyaa 3: कई मीडिया रिपोर्ट्स में लगातार दावा किया जा रहा था कि पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर फवाद खान (Fawad Khan) को कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' (Bhool Bhulaiyaa 3) मिल गई है लेकिन इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है।

Fawad Khan not in Bhool Bhulaiyaa 3

Fawad Khan not in Bhool Bhulaiyaa 3

Fawad Khan Not To Star in Bhool Bhulaiyaa 3: पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर फवाद खान (Fawad Khan) के बॉलीवुड कमबैक की खबरों ने फैन्स को उत्साहित कर दिया है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा कि फवाद खान को बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' (Bhool Bhulaiyaa 3) में कैमियो रोल ऑफर हुआ है। अब जो ताजा अपडेट सामने आया है उसके मुताबिक फवाद खान का 'भूल भुलैया 3' में कोई रोल नहीं होगा। फवाद के कैमियो की खबरों पर निर्माता भूषण कुमार ने खुद लगाम लगा दी है।

एचटी सिटी के मुताबिक मेकर्स ने कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' (Bhool Bhulaiyaa 3) में फवाद खान के कैमियो की खबरों को खारिज कर दिया है। भूषण कुमार ने इस बात को खुद कन्फर्म किया है। भूषण कुमार ने कहा, 'यह खबरें एकदम गलत है।' हालांकि 'भूल भुलैया 2' में फवाद खान का कैमियो ना होने से अभिनेता के फैन्स निराश जरुर हैं। बता दें फवाद खान अब बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर के साथ एक नए प्रोजेक्ट में नजर आएंगे।

कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' में विद्या बालन की वापसी हुई है। इस फिल्म में उन्हें मंजुलिका के रोल को दोहराते हुए देखा जाएगा। फिल्म में माधुरी दीक्षित भी अहम भूमिका में दिखाई देंगी। दिलचस्प बात यह है कि 'भूल भुलैया 3' में तृप्ति डिमरी ने कियारा आडवाणी को रिप्लेस किया है। फिल्म में उन्हें कार्तिक आर्यन के साथ देखा जाएगा। यह फिल्म इसी साल दिवाली के खास मौके पर रिलीज होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited