Femina Achievers 2024 Gujarat Edition: भव्य गांधी और तुषार साधु ने बढ़ाई इवेंट की शान, बाकि और भी कई हुए सम्मानित
Femina Achievers 2024 Gujarat Edition: फेमिना गुजरात अचीवर्स 2024 (Femina Achievers 2024) के पहले एडिशन की शुरुआत बेहद शानदार तरह से हुई। इस इवेंट के दौरान उन सभी लोगों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने भारत की संस्कृति को समृद्ध बनाने में अपना-अपना योगदान दिया। इवेंट में बड़ौदा की रानी अलौकिक राजे गायकवाड़ के साथ-साथ भाव्या गांधी सहित कई हस्तियां मौजूद रहीं।
Femina Achievers 2024 Gujarat Edition: फेमिना अचीवर्स 2024 के पहले गुजरात एडिशन की शुरुआत बेहद धमाकेदार तरीके से हुई। वहीं मौजूद हरकोई इस इवेंट की चकाचौंध को खोया हुआ दिखाई दिया। इस इवेंट की रात अलग-अलग फील्ड्स के प्रोफेशनल्स की कड़ी मेहनत और उनके समर्पण के जश्न को बड़े ही धूमधाम के साथ होस्ट किया गया। फेमिना गुजरात अचीवर्स 2024 (Femina Achievers 2024) का पहला एडिशन शानदार सफलता के साथ शुरू हुआ। इस दौरान बड़ौदा की रानी अलौकिक राजे गायकवाड़ (Alaukika Raje Gaekwad), भाव्या गांधी (Bhavya Gandhi), तुषार साधु (Tushar Sandhu) और अर्शिया रशीद (Arshia Rashid) मौजूद रहे। इन सभी मौजूदगी ने इवेंट में चार चांद लगा दिए।
फेमिना अचीवर्स 2024 गुजरात एडिशन की सितारों से सजी शाम
21 अक्टूबर की रात फेमिना अचीवर्स 2024 गुजरात के पहले एडिशन में एक्टर्स, म्यूजिशिन्स, डायरेक्टर्स और प्रभावशाली लोगों को सम्मानित किया। इस इवेंट का असली मकसद उन लोगों को सम्मानित करना रहा, जिनका योगदान भारत की संस्कृति को समृद्ध बनाने में रहा है। शाम में बड़ौदा की रानी, बड़ौदा की राजकुमारी अलौकिक राजे, जसदान, गुजरात की रानी साहब, फेमस एक्टर भाव्या गांधी, बेहतरीन अभिनेता तुषार साधु और अर्शिया रशीद की मौजूदगी ने इस इवेंट की शोभा बढ़ाई।
इन सभी ने जीता पुरुस्कार
फेमिना गुजरात अचीवर्स 2024 के पहले एडिशन में लगभग 28 पेशेवर लोगों को सम्मानित किया गया। अलौकिक राजे गायकवाड़, भाव्या गांधी, ध्रुविन शाह, तुषार साधु, अमरजीत राठौड़, अनार पटेल, अंकिता ब्रह्मभट्ट, चौला दोशी, डॉ मोनिका जेठानी, डॉ श्वेता पटेल, एस्थर डेविड, फाल्गुनी वासवदा ओझा, गीता सोलंकी, इशानी दवे, हेली गढ़ेचा, खुशनम अवारी, मैत्री जेनिश गेल, मोनल गज्जर, निशिता शाह, रिशा भागवानी, रितु भागवानी, रोमा पटेल, रुतवी व्यास, संतोष शेखावत, शिवांगी देसाई, सुरभि साहू, तान्या मिश्रा और वृंदा अग्रवाल सहित सभी लोगों को उनके दिए योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited