Feroze Khan: अलीजा सुल्तान के खिलाफ मारपीट के आरोपी फिरोज खान की बढ़ी मुश्किलें! पाकिस्तानी एक्टर्स ने की बैन की मांग

Pakistani Actor Feroze Khan: पाकिस्तान के एक्टर फिरोज खान की मुश्किलें लगातार बढ़ती नजर आ रही हैं। उनकी एक्स वाइफ ने उनपर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की भी अब अलीजा के समर्थन में कई पाकिस्तानी एक्टर्स सामने आ गए हैं और फिरोज खान पर बैन की मांग की है।

Feroze Khan and Aliza Sultan

मुख्य बातें
  • पाकिस्तानी एक्टर फिरोज खान की बढ़ी मुश्किलें।
  • एक्स वाइफ अलीजा सुल्तान ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है।
  • पाकिस्तान के एक्टर ने उनके खिलाफ बैन की मांग की है।

Feroze Khan: पाकिस्तानी अभिनेता फिरोज खान (Feroze Khan) पर उनकी एक्स वाइफ अलीजा सुल्तान (Aliza Sultan) ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। इस मामले में अब एक नया मोड़ सामने आ गया है। अलीजा सुल्तान ने अभिनेता फिरोज खान के खिलाफ साल 2020 और 2022 के बीच यातना करने का आरोप लगाया है। 21 सितंबर 2022 को, फिरोज की एक्स वाइफ अलीजा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया कि किस तरह फिरोज ने उन्हें ‘शारीरिक और मानसिक’ तौर पर परेशान किया था। अलीजा के सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करने के बाद अब फिरोज का भी बयान सामने आ गया है।

संबंधित खबरें

फिरोज खान के आरोपों को बताया गलत

संबंधित खबरें

सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोलिंग के बाद अब फिरोज खान ने एक बयान जारी कर अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का खंडन किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा - ‘मैं, फिरोज खान, मेरे खिलाफ लगाए गए सभी निराधार, बेबुनियाद और झूठे आरोपों का खंडन करता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है। मैं पूरी खुद चाहता हूं कि उनके आरोपो की सही तरह से जांच होनी चाहिए और मैंने अपने वकीलों को पहले ही इस बारे में बता दिया है। मैं हमेशा कानून का पालन करने वाला व्यक्ति हूं जिसने कभी भी किसी व्यक्ति को जानबूझकर तकलीफ में नहीं डाला है।’

संबंधित खबरें
End Of Feed