FIFA World Cup 2022: सेलेब्स के सिर चढ़कर बोला लियोनेल मेस्सी का जादू, कार्तिक से लेकर अनिल कपूर तक ने दिया रिएक्शन

FIFA World Cup 2022: अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर फीफा वर्ल्ड कप जीत लिया है। लियोनेल मेस्‍सी (Lionel Messi) हमेशा से चाहते थे कि उनकी कप्तानी में टीम मैच जीते। 38 साल बाद अर्जेंटीना ने जीता फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताब। इस शानदार मैच के बाद सेलेब्स ने दिया अपना रिएक्शन

FIFA World Cup 2022: सेलेब्स के सिर चढ़कर बोला लियोनेल मेस्सी का जादू, कार्तिक से लेकर अनिल कपूर तक ने दिया रिएक्शन

FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताब अर्जेंटीना ने जीता। 38 साल बाद अर्जेंटीना ने विश्वकप अपने नाम किया। लियोनेल मेस्‍सी (Lionel Messi) का सपना पूरा हुआ। आज फीफा विश्‍व कप 2022 का फाइनल मुकाबला कतर के लुसैल स्‍टेडियम में अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच खेला गया। लियोनेल मेस्‍सी (Lionel Messi) और कायलिन एमबापे के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। पहले से उम्मीद की जा रही थी अर्जेंटीना एक बार फिर खिताब जीत सकता है। इस फिनाले मैच को देखने के लिए बॉलीवुड के कई सितारें कतर पहुंचे हैं। इस लिस्ट में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, करिश्मा कपूर, कार्तिक आर्यन से लेकर कई सेलेब्स शामिल हुए।

फिनाले मैच को लेकर सेलेब्स का क्रेज देखने लायक था। अर्जुन कपूर से लेकर वरुण धवन तक लियोनेल मेस्सी को सपोर्ट कर रहे थे। कई सेलेब्स ने अर्जेंटीना की जर्सी पहनकर अपना सपोर्ट जताया था।

स्टार्स ने मैच को बताया मैजिकल

शाहरुख ने ट्वीट कर लिखा, हम अब तक के सर्वश्रेष्ठ विश्व कप फाइनल में से एक के समय में जी रहे हैं। मुझे अपनी माँ के साथ एक छोटे से टीवी पर वर्ल्ड कप देखना याद है.... अब वही उत्साह अपने बच्चों के साथ !! और हम सभी को टैलेंट, कड़ी मेहनत और सपनों में विश्वास दिलाने के लिए धन्यवाद मेस्सी !!

रणवीर सिंह ने ट्वीट कर लिखा, क्या आज जो मैंने देखा, हिस्टोरिक, ऑइकोनिक, पूरी तरह से मैजिक, फीफा वर्ल्डकप

अनुपम खेर ने ट्वीट कर लिखा, क्या फाड़ू था ये मैच दोस्तों! इस भाषा के लिए माफ़ी! मगर और कोई शब्द फिट नहीं बैठ रहा था! मेस्सी का जवाब नहीं। इस मैच के दौरान लग रहा था कि इसमें कुछ भी हो सकता है!! वाह! जय हो!!

रितेश देशमुख ने ट्वीट कर लिखा, GOAT गेम ओवर, फीफा वर्ल्ड कप।

अर्जेंटीना ने सेमीफाइनल में क्रोएशिया को 3-0 से मात दी थी। वहीं फ्रांस ने सेमीफाइनल मैच में मोरक्‍को को 2-0 से मात दी थी। अर्जेंटीना इससे पहले तीन बार विश्व कप का खिताब जीत चुका है। मैच के दौरान ट्विटर पर अर्जेंटीना ट्रेंड कर रहा था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited