Fighter Box Office Collection Day 6: ऋतिक-दीपिका स्टारर का निकला दम, कमाई देख निर्माताओं के खड़े हुए कान

Fighter Box Office Collection Day 6: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की हालिया रिलीज हुई एरियल एक्शन फिल्म 'फाइटर' (Fighter) 6 दिनों के अंदर बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 6 दिनों के अंदर 150 करोड़ भी नहीं कमा पाई है।

Fighter Movie

Fighter Box Office Collection Day 6: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की एरियल एक्शन फिल्म 'फाइटर' (Fighter) 25 जनवरी के दिन रिलीज हुई थी। फिल्म क्रिटिक्स और ऑडियंस की ओर से शानदार रिव्यू मिलने के बाद भी 'फाइटर' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में कोई खास बढ़ोतरी नहीं देखी गई है। 6 दिनों के अंदर ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' 150 करोड़ रुपये कमाने में नाकाम रही है। आइए देखें फिल्म ने 6वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ रुपये का कारोबार किया है।

संबंधित खबरें

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' अपने पहले सोमवार को टिकट खिड़की पर औंधे मुंह गिर गई। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'फाइटर' सोमवार के दिन केवल 8 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही। फिल्म के कलेक्शन में 72% की गिरावट देखी गई थी। फिल्म ट्रेड पोर्टल सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ने मंगलवार यानी छठे दिन लगभग 7.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। ऐसे में अब 'फाइटर' 6 दिनों के अंदर 134.25 करोड़ रुपये का टोटल कारोबार कर पाई है। फिल्म 6 दिनों में 150 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है।

संबंधित खबरें

सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म 'फाइटर' का निर्देशन किया है। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा फिल्म 'फाइटर' में अनिल कपूर, अक्षय ओबेरॉय, संजीदा शेख और करण सिंह ग्रोवर जैसी कई एक्टर्स अहम भूमिकाओं में दिखाई दिए। इस फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपये के बताया जा रहा है। फिल्म जिस तरह कमाई कर रही है, उसके मुताबिक यह अपने बजट को पार नहीं कर पाएगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed