Fighter First Look Poster: ऋतिक रोशन का स्टाइलिश अवतार देख एक्साइटेड हुए फैंस, बोले 'एक और ब्लॉकबस्टर...'

Fighter First Look Poster: बॉलीवुड डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद अपनी नई फिल्म फाइटर (Fighter) अगले साल 25 जनवरी के दिन रिलीज करेंगे, जिसका फर्स्ट लुक पोस्टर उन्होंने रिलीज कर दिया है। इस पोस्टर पर कलाकार ऋतिक रोशन स्टाइलिश अवतार में दिखाई दे रहे हैं। फैंस को ऋतिक रोशन का स्टाइलिश अवतार काफी पसंद आ रहा है।

Fighter First Look

Fighter First Look

Fighter First Look Poster: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की नई फिल्म फाइटर को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। फिल्म फाइटर का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद ने किया है, जिनकी पिछली फिल्म पठान ने रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी। फिल्म फाइटर अगले साल रिपब्लिक डे पर रिलीज होगी, जिस कारण मेकर्स ने इसका प्रमोशन करने के लिए कमर कस ली है। फाइटर के मेकर्स ने कुछ देर पहले ही ऋतिक रोशन का फर्स्ट लुक पोस्ट रिलीज किया है, जिसमें वो स्टाइलिश अवतार में नजर आ रहे हैं। लोगों को ऋतिक रोशन का लुक दर्शकों को इतना पसंद आया है कि उन्होंने कमेंट्स की झड़ी लगाकर बता दिया है कि उन्हें इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

फाइटर के लेटेस्ट पोस्टर पर लगातार कमेंट कर रहे हैं लोग

फिल्म फाइटर के मेकर्स ने कुछ देर पहले ही ऋतिक रोशन का लुक पोस्टर शेयर किया है, जिस पर लोगों ने कमेंट्स की झड़ी लगा दी है। लोगों का कहना है कि पठान के बाद सिद्धार्थ आनंद एक और ब्लॉकबस्टर मूवी डिलीवर करने के लिए तैयार हैं। एक व्यक्ति ने कमेंट में लिखा है, 'इस पोस्टर को देखने के बाद कहा जा सकता है कि बॉक्स ऑफिस पर एक और सुपरहिट फिल्म आने वाली है।' तो वहीं दूसरे व्यक्ति ने कमेंट में लिखा है, 'क्या बात है... ऋतिक रोशन का स्टाइलिश अवतार इंटरनेट पर आग लगाने वाला है।'

फाइटर में दीपिका-अनिल भी आएंगे नजर

डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की अपकमिंग मूवी फाइटर में ऋतिक रोशन के अलावा दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। अगले साल रिलीज होने वाली यह पहली मल्टीस्टारर मूवी है, जिस कारण फैंस फाइटर के लिए काफी एक्साइटेड हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited