Fighter First Reaction: जबरदस्त एक्शन सीन्स से सजी Hrithik-Deepika की फाइटर है उरी-गदर का मिक्सचर

Fighter First Reaction: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की नई मूवी फाइटर (Fighter) सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। बीते दिनों फाइटर के मेकर्स ने सेंसर बोर्ड के मेंबर्स के लिए स्क्रीनिंग रखी थी, जिससे सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार सिद्धार्थ आनंद की एरियल एक्शन एंटरटेनर मूवी एंटरटेनिंग है, जिसमें जबरदस्त एक्शन सीन्स हैं।

Fighter Review

Fighter First Reaction: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की नई फिल्म फाइटर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म फाइटर (Fighter) में ऋतिक रोशन के साथ-साथ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), अनिल कपूर (Anil Kapoor) और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे। फिल्म फाइटर को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है क्योंकि इसका डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। सिद्धार्थ आनंद ने ऋतिक के साथ बैंग बैंग और वॉर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई हैं, जिस कारण दर्शक फाइटर के लिए उत्साहित हैं। फिल्म फाइटर के मेकर्स ने हाल में सेंसर बोर्ड के लिए स्क्रीनिंग रखी थी, जिससे सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म फाइटर जबरदस्त एंटरटेनिंग एक्शन मूवी है, जिसमें दर्शकों को जबरदस्त एरियल एक्शन सीन्स दिखाई देंगे।

ऑलवेज बॉलीवुड नाम के ट्विटर हैंडल के अनुसार, 'फिल्म फाइटर में अच्छी स्टोरी और देशभक्ति का तड़का दिखाई देता है। फिल्म में सारे एक्टर्स काफी खूबसूरत दिखाई देते हैं। फिल्म में जबरदस्त फ्लाइंग मशीन्स और खूंखार विलेन है, जो दर्शकों को बांधे रखेगा। फिल्म फाइटर एक परफेक्ट बिग स्क्रीन वॉच है, जिसे लोग एन्जॉय करेंगे।'

End Of Feed