Fighter: इंतजार हुआ खत्म ! इस दिन रिलीज होगा ऋतिक-दीपिका स्टारर का ट्रेलर, जानिए डेट
Hrithik Roshan-Deepika Padukone Fighter Trailer: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की अपकमिंग फिल्म 'फाइटर' (Fighter) के ट्रेलर का इंतजार कर रहे लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने के लिए मेकर्स ने जनवरी की तारीख चुन ली है।
Fighter
Hrithik Roshan-Deepika Padukone Fighter Trailer: बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 'फाइटर' 2024 के जनवरी महीने में रिलीज होने वाली है। कुछ दिनों पहले फिल्म का टीजर जारी किया गया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। फिल्म के तीन गाने भी रिलीज किए जा चुके हैं, जो हर किसी की जुबान पर हैं। ऐसे में अब फैन्स को फिल्म 'फाइटर' के ट्रेलर का इंतजार है। ताजा मिल रही जानकारी के मुताबिक फिल्म 'फाइटर' के ट्रेलर को लॉन्च करने की डेट अब सामने आ गई है।
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक ऐसी चर्चा थी कि ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) का 10 जनवरी को 50वां जन्मदिन है और मेकर्स इस दिन 'फाइटर' का ट्रेलर रिलीज करेंगे। हालांकि अब सिद्धार्थ आनंद ने 'फाइटर' (Fighter) का ट्रेलर रिलीज करने के लिए एक नया प्लान बनाया है। बताया जा रहा है कि ट्रेलर को 15 जनवरी के दिन रिलीज किया जाएगा। इस समय सिद्धार्थ आनंद खुद ट्रेलर कट करने में लगे हुए हैं। ट्रेलर की रिलीज डेट जानने के बाद अब फैन्स भी इसे देखने के लिए बेताब हैं।
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म 'फाइटर' (Fighter) में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ दीपिका पादुकोण को पहली बार देखा जाएगा। फिल्म में करण सिंह ग्रोवर और अनिल कपूर भी लीड रोल में नजर आएंगे। दिलचस्प बात यह है कि 'बैंग-बैंग' और 'वॉर' के साथ सिद्धार्थ आनंद और ऋतिक रोशन की साथ में यह तीसरी फिल्म है। यह फिल्म 25 जनवरी के दिन दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में शाहरुख और सलमान खान का भी कैमियो देखने को मिल सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें
प्रभास ने खास तरीके से किया अपनी कल्कि को-स्टार दीपिका पादुकोण को विश, कहा-'एवर टैलेंटेड...'
राम चरण ने चाचा पवन कल्याण को बताया असली 'Game Changer', फिल्म रिलीज से पहले पैर छूकर लिया आशीर्वाद
Sky Force Trailer: एक्स गर्लफ्रेंड सारा अली खान के साथ फिल्म करने पर बोले वीर पहाड़िया, स्काई फोर्स में ऐसा रहा अनुभव
Imlie फेम Megha Chakraborty की मोहब्बत हुई मुकम्मल, समंदर किनारे घुटने पर बैठ बॉयफ्रेंड ने किया प्रपोज
Salman Khan स्टारर 'सिकंदर' के इंतजार में आंखे गड़ाए बैठे हैं रामचरण, एक्साइटमेंट शेयर करते हुए कहा- 'काफी वक्त हो गया'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited