'Fighter' के निर्माताओं को लगा बड़ा झटका, गल्फ कन्ट्रीज में बैन हुई Hrithik-Deepika स्टारर

Fighter Banned in Gulf Countries: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' (Fighter) पर रिलीज होने से पहले ही काले बादल छा गए हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को छोड़कर कई गल्फ कन्ट्रीज में बैन कर दिया गया है।

Fighter
Fighter Banned in Gulf Countries: बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की नई फिल्म 'फाइटर' (Fighter) 25 जनवरी के दिन दुनिया भर के सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए एकदम तैयार है। फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद दर्शकों के अंदर 'फाइटर' को लेकर अलग ही क्रेज नजर आ रहा है। अब जो लेटेस्ट रिपोर्ट्स सामने आई हैं उन्होंने मेकर्स की नींद उड़ा दी है। बताया जा रहा है कि फिल्म को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को छोड़कर कई गल्फ कन्ट्रीज में बैन कर दिया गया है।
संबंधित खबरें
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' को गल्फ कन्ट्रीज में बैन कर दिया गया है। इस खबर ने मेकर्स को निराश कर दिया है। गल्फ कन्ट्रीज में फिल्म के बैन होने से इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन पर काफी असर पड़ेगा। फिल्म का सेंसिटिव सब्जेक्ट होने की वजह इसे गल्फ सेंसर बोर्ड ने बैन करने का निर्णय लिया है। खुशी की बात यह है कि फिल्म संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रिलीज किया जा रहा है।
संबंधित खबरें
'फाइटर' का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। 'फाइटर' को यश राज बैनर के तले बनाया गया है। फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की जोड़ी पहली बार ऑनस्क्रीन दिखाई देगी। इस फिल्म में अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। सिद्धार्थ आनंद ने इससे पहले शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' को डायरेक्ट किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। ऐसे में अब लोगों को 'फाइटर' से भी काफी उम्मीद है।
संबंधित खबरें
End Of Feed