Anil Kapoor ने शुरू की Fighter की उल्टी गिनती, इस दिन रिलीज होगा ऋतिक-दीपिका की फिल्म का टीजर

Hrithik Roshan Deepika Padukone Fighter Teaser To Release On This Date: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर ऋतिक रोशन और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' रिलीज के लिए तैयार है। अनिल कपूर ने हाल ही में फिल्म से जुड़ी पोस्ट शेयर की है, जिसने लोगों के बीच हंगामा मचा दिया है।

'फाइटर' रिलीज डेट

'फाइटर' रिलीज डेट

Hrithik Roshan Deepika Padukone Fighter Teaser To Release On This Date: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर ऋतिक रोशन, एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ फिल्म 'फाइटर' (Fighter) में तूफान मचाने के लिए तैयार हैं। उनके साथ-साथ फिल्म में अनिल कपूर भी अहम भूमिका अदा करते दिखाई देंगे। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की मूवी यूं तो जनवरी, 2024 में रिलीज होगी। लेकिन मेकर्स ने फैंस को फिल्म का टीजर दिखाने का मन बना लिया है, जो कि दिसंबर में रिलीज होने वाला है।

यह भी पढ़ें: सलीम खान ने पूरे परिवार के साथ मनाया 89वां जन्मदिन, अर्पिता ने शेयर की इनसाइड फोटोज

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर 'फाइटर' (Fighter) का टीजर 5 दिसंबर को रिलीज होगा। बताया जा रहा है कि फिल्म को हिट कराने के लिए मेकर्स ने 50 दिन का लंबा कैंपेन चलाने का फैसला किया है। इस बारे में बात करते हुए फिल्म से जुड़े सूत्र ने कहा, "सिद्धार्थ और ऋतिक, दोनों ही इस बात पर बहुत ध्यान देते हैं कि लोगों से जुड़ने का उनका पहला कदम क्या है। वे दोनों ऐसी चीज पर ध्यान दे रहे हैं जो चर्चा का विषय बन सकती है।"

अनिल कपूर ने शुरू की 'फाइटर' की उल्टी गिनती

बता दें कि 'फाइटर' (Fighter) को लेकर अनिल कपूर ने अपनी उल्टी गिनती भी शुरू कर दी है। मूवी 2024 में 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है। ऐसे में मूवी की रिलीज में केवल 2 महीने का ही वक्त रह गया है। 'फाइटर' से जुड़ी पोस्ट साझा करते हुए अनिल कपूर ने लिखा, "एक फाइटर कभी भी आराम नहीं करता है।" अनिल कपूर की पोस्ट ने फैंस की एक्साइटमेंट भी सातवें आसमान पर पहुंचा दी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited