Filmfare Awards 2024: गुजरात मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने फिल्मफेयर अवॉर्ड्स को बताया यादगार, बोले "गुजरात में पहली बार..."

Gujarat CM Bhupendrabhai Patel on Filmfare Awards 2024: फिल्मफेयर अवॉर्ड 2024 (Filmfare Awards 2024) का आयोजन बीते रविवार को गुजरात में किया गया, जिसमें हिस्सा लेने के लिए बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के कई सारे सितारे पहुंचे। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल (CM Bhupendrabhai Patel) ने एक्स पर ट्वीट करके कहा कि वो खुश हैं कि फिल्मफेयर जैसे बड़े अवॉर्ड शो का आयोजन गुजरात में हुआ है।

Gujarat CM Bhupendrabhai Patel on Filmfare Awards 2024

Gujarat CM Bhupendrabhai Patel on Filmfare Awards 2024: भारत के सबसे प्रतिष्ठित फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के 69वें संस्करण का आयोजन बीते रविवार को गुजरात में किया गया, जिसमें हिस्सा लेने के लिए बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे गांधीनगर पहुंचे। यह पहला मौका था जब फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का आयोजन गुजरात में किया गया। इससे पहले कभी भी फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का आयोजन गुजरात में नहीं किया गया है। फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024 में जहां बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के कई सारे सितारे शामिल हुए, वहीं इसमें गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल भी शामिल हुए। भूपेंद्र भाई पटेल ने एक्स पर एक ट्वीट शेयर करते हुए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की तारीफ की है।

संबंधित खबरें

भूपेंद्र भाई पटेल ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'गुजरात टूरिज्म के साथ आयोजित हुआ 69वां फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024 कभी न भूलने वाला फंक्शन रहा। यह एक ऐसी रात थी, जिसमें आसमान के कई सारे सितारे गुजरात की धरती पर नजर आए। इस तरह का कोई इवेंट पहली बार गुजरात में आयोजित किया गया, जो कि अपने आपमें एक खास अनुभव रहा। मैं 12th फेल की टीम को बधाई देता हूं कि उन्होंने बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता। उन सभी विजेताओं को भी बधाई, जो अपने घर ट्रॉफी लेकर पहुंचे। गुजरात में हुआ फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024 लम्बे समय तक यहां के लोगों में बसा रहेगा।'

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed