FilmFare Awards 2024: Masaba Gupta ने Vikrant Massey की फिल्म 12th फेल के लिए की तारीफ, बेस्ट एक्टर अवार्ड मिलने पर दिया ये बयान

FilmFare Awards 2024: हाल ही में बॉलीवुड इंडस्ट्री के स्टार्स के लिए 69वें फिल्मफेयर का आयोजन हुआ। इस रेड कारपेट पर विक्रांत मैसी को फिल्म 12th फेल के लिए बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स का अवार्ड मिला जिसको लेकर मासाब गुप्ता ने तारीफ की है।

FilmFare Awards 2024

FilmFare Awards 2024

FilmFare Awards 2024: 28 जनवरी को गांधीनगर में आयोजित गुजरात टूरिज्म के साथ हुंडई फिल्मफेयर अवार्ड्स 2024 के 69वें फिल्मफेयर में बॉलीवुड एक्टर्स और एक्ट्रेसेस हिस्सा बनने के लिए एक साथ आए। साल 1954 में शुरू किया गया यह पुरस्कार शो बॉलीवुड में एक नया दौर लेकर आया। इस अवार्ड फंक्शन के लिए बॉलीवुड सेलेब्स के साथ-साथ दर्शक भी काफी उत्सुक थे। कलाकारों ने अपने नाम अवार्ड किए, ऐसे में विक्रांत मैसी को बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स अवार्ड से नवाजा गया। इसी के साथ अपन दोस्त विक्रांत की तारीफ में फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने खुद बयान दिया है।
डिजाइनर मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) सोशल मीडिया पर तारीफ करते हुए कहती हैं कि बचपन के दोस्त' को बधाई दी और कहा कि फिल्मफेयर जीत उनके लिए 'सिर्फ शुरुआत' थी। उन्होंने लिखा, "विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) , मैं तुम्हें तब से जानती हूं जब हम बच्चे थे लेकिन आत्मविश्वास, उत्साह, महत्वाकांक्षा और सबसे महत्वपूर्ण प्रतिभावान होने के बावजूद कड़ी मेहनत करने की इच्छा पहले दिन से ही थी। बधाई हो। मैं विश्वास नहीं कर सकती कि आप कितने अच्छे हैं।" आप 12वीं फेल में हैं। कई लोगों के लिए अनुकरणीय उदाहरण है। यह तो बस शुरुआत
अवार्ड जितने के बाद एक्टर ने लिखा कि मुझे उन लोगों को धन्यवाद देना चाहिए जिन्होंने मुझे मेरे बचपन के सपने को साकार किया और इसकी शुरुआत दर्शकों से होती है और यह उनसे शुरू होती है क्योंकि वे इतने सालों तक मेरे साथ खड़े रहे। मेरी यात्रा 2003 में टेलीविजन पर शुरू हुई और वे मेरे साथ रहे। मैं वास्तव में शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता कि हम सभी सामूहिक रूप से क्या महसूस कर रहे हैं क्योंकि यह एक बहुत ही खास फिल्म है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited