Filmfare OTT Awards 2023: इन सीरीज के बीच होगी बेस्ट की जंग, यहां देखें अवॉर्ड्स की नॉमिनेशन लिस्ट
Filmfare Ott Awards 2023: फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड 2023 के विनर्स की पूरी लिस्ट से आज पर्दा उठ जाएगा। बेस्ट सीरीज से लेकर बेस्ट एक्टर्स की नॉमिनेशन की लिस्ट भी हमारे पास आ गई है। वहीं ओटीटी पर रिलीज हुई बेस्ट फिल्मों पर भी एक नजर डाली जाएगी। आइए इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।
Filmfare OTT Awards 2023 Nominations (Credit: Instagram)
Filmfare Ott Awards 2023: फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड 2023 के विनर्स की पूरी लिस्ट से आज पर्दा उठ जाएगा। बेस्ट सीरीज से लेकर बेस्ट एक्टर्स की नॉमिनेशन की लिस्ट भी हमारे पास आ गई है। आज कई एक्टर्स को उनकी मेहनत का फल मिलने वाला है। इसी के साथ ही साल भर रिलीज हुईं बेस्ट ओटीटी फिल्मों और वेब सीरीज को भी तारीफ मिलेगी। वहीं ओटीटी पर रिलीज हुई बेस्ट फिल्मों पर भी एक नजर डाली जाएगी। आज 26 नवंबर को फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड 2023 के विनर्स का ऐलान हो जाएगा।
यह भी पढ़ें- Filmfare Ott Awards 2023: असुर 2 से स्कूप तक को मिला बेस्ट सीरीज का नॉमिनेशन, गुलमोहर और डार्लिंग्स में है कड़ी टक्कर
जुबली को बेस्ट सीरीज समेत 17 नॉमिनेशन मिले हैं। रॉकेट बॉयज सीजन 2 को 13 नॉमिनेशन मिले हैं। आइए इस पूरी लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2023 की फुल लिस्ट
बेस्ट सीरीज- असुर 2, दहाड़, फर्ज़ी, जुबली, कोहरा, रॉकेट बॉयज़ सीज़न 2, स्कूल ऑफ लाइज, स्कूप, द नाइट मैनेजर और ट्रायल बाय फायर
बेस्ट डायरेक्टर, सीरीज- अभय पन्नू (रॉकेट बॉयज़ सीज़न 2), अविनाश अरुण (स्कूल ऑफ लाइज), हंसल मेहता (स्कूप), प्रशांत नायर, रंदीप झा (ट्रायल बाय फायर), राज निदिमोरु, कृष्णा डी.के (फ़र्ज़ी), रंदीप झा (कोहर्रा), रीमा कागती, रुचिका ओबेरॉय (दाहाद), तनुज चोपड़ा (दिल्ली क्राइम सीजन 2), विक्रमादित्य मोटवानी (जुबली)
बेस्ट एक्टर, सीरीज (मेल)- आमिर बशीर (स्कूल ऑफ लाइज), अभय देयोल (ट्रायल बाय फायर), आदित्य रॉय कपूर (द नाइट मैनेजर), अनिल कपूर (द नाइट मैनेजर), अपारशक्ति खुराना (जुबली), जिम सर्भ (रॉकेट बॉयज़ सीज़न 2), पंकज त्रिपाठी (क्रिमिनल जस्टिस-अधूरा सच), शाहिद कपूर (फर्जी), सिद्धांत गुप्ता (जुबली), सुविन्दर विक्की (कोहर्रा), विजय वर्मा (दाहाद)
बेस्ट एक्टर, सीरीज (फीमेल)- डिंपल कपाड़िया (सास, बहू और फ्लैमिंगो), काजोल (द ट्रायल), करिश्मा तन्ना (स्कूप), राजश्री देशपांडे (अग्नि परीक्षण), शेफाली शाह (दिल्ली क्राइम सीजन 2), सोनाक्षी सिन्हा (दहाद), वामिका गब्बी (जुबली)
बेस्ट फिल्म, OTT- बबली बाउंसर, डार्लिंग्स, गुलमोहर, Kathal, लॉस्ट, मोनिका, ओ मॉय डार्लिंग, काला, सिर्फ एक बंदा काफी है
बेस्ट डायरेक्टर, वेब ओरिजिनल फिल्म- अनिरुद्ध रॉय चौधरी (लॉस्ट), अपूर्व सिंह कार्की (सिर्फ एक बंदा काफी है), जसमीत के रीन (डार्लिंग्स), कोंकणा सेन शर्मा (लस्ट स्टोरीज़ 2), राहुल वी. चित्तेला (गुलमोहर), वासन बाला (मोनिका ओ माय डार्लिंग)
बेस्ट एक्टर, वेब ओरिजिनल फिल्म (मेल)- दिलजीत दोसांझ (जोगी), मनोज बाजपेयी (गुलमोहर), मनोज बाजपेयी (सिर्फ एक बंदा काफी है), राजकुमार राव (मोनिका ओ माय डार्लिंग), शाहिद कपूर (ब्लडी डैडी), वरुण धवन (बावल), विजय वर्मा (डार्लिंग्स)
बेस्ट एक्टर, वेब ओरिजिनल फिल्म (फीमेल)- आलिया भट्ट (डार्लिंग्स), हुमा क़ुरैशी (मोनिका ओ माय डार्लिंग), जान्हवी कपूर (बावल), सान्या मल्होत्रा (कथल), शर्मिला टैगोर (गुलमोहर), तमन्ना भाटिया (बबली बाउंसर), तृप्ति डिमरी (QALA), यामी गौतम (खोईं)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited